Rajasthan News: कांग्रेस (Congress) के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने शुक्रवार को संकेत दिया कि पार्टी के राज्य संगठन में बाकी नियुक्तियां जल्द ही कर दी जाएंगी. रंधावा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि स्थानीय नेताओं के साथ संगठन के बारे में उन्होंने चर्चा की है और फिलहाल उनका जोर पार्टी संगठन बनाने पर है.


 सुखजिंदर सिंह रंधावा ने क्या कहा


उन्होंने कहा, 'अभी तो मैंने संगठन के बारे में बात की है. पहले जिला, ब्लॉक और प्रदेश कांग्रेस कमेटी का संगठन बनेगा.' उन्होंने कहा कि इस बारे में जल्द ही सूची आएगी. आप एक दो दिन में ही सूची देख लीजिएगा. इसके साथ ही रंधावा ने कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव की टिकट को लेकर किसी से बात नहीं कर रहे हैं न ही अभी कोई टिकट दी जानी है.


सीएम  गहलोत और सचिन पायलट के बीच तनातनी के सवाल पर दिया ये जवाब


राज्य में कांग्रेस संगठन में जिला और प्रखंड स्तर पर बड़े पैमाने पर नियुक्तियां की जानी हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच कथित तनातनी के सवाल पर रंधावा ने कहा, ' विवाद को हम खत्म करेंगे, यह मेरा काम है.' उन्होंने कहा कि वह किसी फाइव स्टार में नहीं बैठे हैं, वह लोगों के बीच बैठे हैं.


सीपी जोशी से भी मिले रंधावा


उल्लेखनीय है कि पार्टी का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किए जाने के बाद रंधावा पिछले दो दिन से यहां पार्टी के मंत्रियों, विधायकों और विधानसभा का चुनाव लड़ चुके लोगों से चर्चा कर रहे हैं. इसी क्रम में रंधावा ने शुक्रवार को यहां विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी से मुलाकात की.जोशी ने ट्वीट किया, 'आज जयपुर निवास पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा जी से मुलाकात की व विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की.'


Rajasthan: कांग्रेस में थमने का नाम नहीं ले रहा 'कोल्ड वार', रंधावा के एक्टिव होते ही पायलट गुट ने उठाई सीएम बदले जाने की मांग