Jodhpur News: राजस्थान में कांग्रेस (Congress) में चल रही अंतर कलह अब सड़कों पर आ गई है. अब तक तो महज एक दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे थे लेकिन अब कांग्रेस नेता एक दूसरे के खिलाफ पोस्टर वार पर उतर आए हैं. ऐसा ही पोस्टर वार शुरू हुआ है प्रदेश के दूसरे बड़े शहर जोधपुर में. शहर में लगे एक पोस्टर में सचिन पायलट (Sachin Pilot) से सवाल किया गया है कि वो संजीवनी घोटाले (Sanjeevani Scam) पर चुप क्यों हैं.


रातानाडा चौराहे पर लगा पोस्टर


जोधपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह जिला भी है. जोधपुर शहर के रातानाडा चौराहे पर एक फ्लेक्स लगा है. इसमें गजेंद्र सिंह शेखावत और सचिन पायलट की फोटो है. इस पोस्टर पर लिखा है, 'संजीवनी घोटाले पर चुप क्यों हो पायलट जी जनता जवाब मांगती है.''इस पोस्टर में नीचे तीन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के फोटो लगे हैं. इनमें कुश गहलोत संगठन महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी जोधपुर शहर उत्तर, डॉक्चर भाकर राम विश्नोई जिला प्रवक्ता कांग्रेस कमेटी जोधपुर दक्षिण और ललित कुमार गहलोत सचिव जिला कांग्रेस कमेटी जोधपुर दक्षिण शामिल है. 


गहलोत-पायलट में चल रही खींचतान


आपको बता दें कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट में खींचतान चल रही है. दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. सचिन पायलट गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए सरकार को घेर रहे हैं. जोधपुर में पोस्टर लगाने वाले डॉक्टर भागकर राम विश्नोई ने बताया कि सचिन पायलट संजीवनी घोटाले को लेकर चुप हैं. गजेंद्र सिंह शेखावत पर उन्होंने एक भी सवाल खड़े नहीं किए. वहीं सचिन पायलट की यात्रा पर गजेंद्र सिंह शेखावत भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं आखिर यह क्या रिश्ता है. भाकरराम ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना बुरी बात नहीं है लेकिन संजीवनी घोटाले को लेकर पायलट की जुबान क्यों बंद है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए.


ये भी पढ़ें:- Rajasthan: CM अशोक गहलोत के सलाहकर ने सचिन पायलट पर कसा तंज, बोले- 'नाखून कटवा कर शहीद...'