Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer) जिले से करीब चार किलोमीटर दूर अमर सागर क्षेत्र में रह रहे पाकिस्तान से आए हिंदुओ के मकानों को कलेक्टर टीना डाबी (Tina Dabi) के आदेश के बाद जमींदोज कर दिया गया. अब इस मामले में प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार कलेक्टर के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी कर रही है. इस मामले को लेकर राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने एक बड़ा बयान दिया है. 


मंत्री बोले- 'ये गंभीर मसला'


प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि 'अधिकारियों ने गलत किया उन्हें इसका जवाब देना होगा. उनके उपर कार्रवाई की जाएगी. जैसलमेर में पाकिस्तान से आए हिंदू खाली जमीन पर रह रहे हैं. राजस्थान सरकार की ओर से उन्हें दस्तावेज भी दिया जा रहा है. राजस्थान सरकार के हिसाब से किसी को भी पुनर्वासित किए बिना बेदखल नहीं किया जा सकता. ये गंभीर मसला है. अधिकारियों को इसका सामना करना पड़ेगा.' 



टीना डाबी  ने दिया था आदेश


गौरतलब है कि जैसलमेर जिले से करीब चार किलोमीटर दूर अमर सागर क्षेत्र में रह रहे पाक विस्थापितों के मकानों को कलेक्टर टीना डाबी के आदेश के बाद गिरा दिया गया. यूआईटी ने 50 से ज्यादा मकानों को अतिक्रमण मानते हुए बुलडोजर और जेसीबी से जमींदोज कर दिया. इस कार्रवाई के चलते 150 से महिलाएं, पुरुष और बच्चे अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. उनके सिर पर छत नहीं है. वहीं इस मामले पर प्रशासन का कहना है कि पाकिस्तान से आए हिंदू विस्थापितों ने अमर सागर तलाब के किनारे अवैध मकान बनाए थे. इसके चलते तलाब का पानी आना रुक गया था. इतना ही नहीं कहा ये भी जा रहा है कि ये जमीन काफी किमती है. 


ये भी पढ़ें:- ​RBSE 12th Results 2023: राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 12वीं क्लास का रिजल्ट, जानें कितने फीसदी स्टूडेंट हुए पास