कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान की करीब 14 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. सूत्रों की मानें तो राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के जालोर सीट से टिकट दिया जा सकता है. मंगलवार (12 मार्च) को कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है. कांग्रेस चुनाव समिति की अगली बैठक 15 मार्च को  होगी.


पिछला लोकसभा चुनाव कांग्रेस के लिए निराशाजनक रहा था. पार्टी को एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई थी. राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. 24 पर बीजेपी और एक सीट पर बीजेपी के सहयोग से हनुमान बेनीवाल ने जीत हासिल की थी. पिछले लोकसभा चुनाव में जालोर सीट से कांग्रेस ने रतन देवासी को टिकट दिया गया था. फिलहाल रतन देवारी राजस्थान की रानीवाड़ा सीट से विधायक हैं. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस कुछ विधायकों पर भी दांव लगा सकती है. 


लोकसभा चुनाव से पहले दल बदल का दौर जारी, राजस्थान के कई नेता बीजेपी में शामिल


गौरतलब है कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने लोकसभा चुनाव के वास्ते सोमवार को उत्तराखंड, राजस्थान और कुछ अन्य राज्यों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाने के लिए बैठक की.   पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और समिति में शामिल कई अन्य नेताओं, संबंधित राज्यों के प्रभारी और दूसरे सीनियर नेताओं ने बैठक में शिरकत की.  


पार्टी की सीईसी की यह दूसरी बैठक है. कांग्रेस ने हाल ही में 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल थे. राहुल गांधी एक बार फिर केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगे.  सीईसी ने छत्तीसगढ़, केरल और कई अन्य राज्यों की 39 सीट के लिये उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई थी.  सीईसी की बैठक में राज्य के लिए गठित विभिन्न स्कीनिंग कमेटी द्वारा भेजे गए नामों में से उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई जाती है.