Congress leaders join BJP: लोकसभा चुनाव से पहले देशभर में दल बदलने का दौर जारी है. कोई कांग्रेस छोड़कर बीजेपी पर भरोसा जता रहा है तो कोई बीजेपी (BJP) छोड़कर कांग्रेस (Congress) का हाथ थाम रहा है. रविवार (10 मार्च) को राजस्थान में कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दलों के नेता पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए.


जयपुर स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) और प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी (CP Joshi) ने प्रदेश के कई नेताओं को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई.


एक ही दिन में कई नेताओं ने अपनी पार्टी छोड़कर बीजेपी का हाथ थामा. कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे लालचंद कटारिया, राजेंद्र यादव, जनता सेना के रणधीर सिंह भिंडर, दीपेंद्र भिंडर, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह मिर्धा, रिछपाल सिंह मिर्धा, आलोक बेनीवाल, पूर्व सांसद प्रत्याशी रामपाल शर्मा एवं रिजु झुनझुनवाला ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.


बीजेपी विचारों और सिद्धांतों वाली पार्टी
सीएम भजनलाल शर्मा ने बीजेपी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने विचारों और सिद्धांतों से आज दुनिया में सबसे बड़ी पार्टी बनी है. हम जनता के लिए काम करते हैं और यही वजह है कि जनता हम पर भरोसा करती है. बार-बार हमें जिताती है. हम जनता का विश्वास हमेशा कायम रखेंगे. सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार जनता के बीच रहकर काम करती है. जनता को अपने काम का हिसाब देती है. 


राजस्थान सरकार भी हर छह माह में जनता को हिसाब देगी. हम जनता को बताएंगे कि हमारी सरकार ने छह महीने में क्या काम किया. बीजेपी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले समस्त सम्मानित जनों का बीजेपी परिवार में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं.


राजस्थान में फिर खिलेगा कमल
प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जो कहा वो किया इसलिए सभी का भरोसा मजबूत हो रहा है.


इसी मजबूती और भरोसे के चलते विभिन्न राजनीतिक दलों के ऐसे नेता जिन्होंने महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है, बीजेपी परिवार में शामिल हो रहे है. एक बार फिर प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विजयी माला पहनाएंगे.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: रणधीर सिंह भिंडर 11 साल बाद BJP में शामिल, राजसमंद से टिकट को लेकर क्या बोले?