Rajasthan Nursing Workers: निजी अस्पताल अपने अस्पताल, नर्सिंग कॉलेज, डिस्पेंसरी सहित अन्य जगह अपनी मनपसंद की ड्रेसकोड रखते थे. इस रंग बिरंगी ड्रेस से आसानी से पता चल जाता था कि ये नर्सिंगकर्मी किस संस्थान का है. अब प्रदेश में शीघ्र ही रंग बिरंगी ड्रेसकोड बंद होने जा रहा है. सभी नर्सिंगकर्मी अब एक ही वाइट ड्रेस में नजर आएंगे. यदि ऐसा नहीं हुआ तो संस्थान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आने वाले समय में प्रदेश में सभी नर्सिगकर्मी, नर्सिंग शिक्षक एक ही ड्रेस पहने हुए दिखाई देंगे, जिस कारण मरीज और आमजन को परेशानी नहीं होगी. राजस्थान नर्सिंग कोंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. शशीकांत शर्मा ने कोटा आगमन पर ये बात एक कार्यक्रम में कही. उन्होंने जहां राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई वहीं सुधारात्मक पहल को भी साझा किया.


सेवानिर्वत नर्सेज का होगा निशुल्क नवीनिकरण


दी नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की राजस्थान प्रदेश कमिटी के द्वारा निजी और सरकारी क्षेत्रों मे कार्यरत 40 नर्सिंग शिक्षकों को शनिवार को कोटा के एमडी मिशन कॉलेज ऑफ नर्सिंग मे बेस्ट नर्सिंग टीचर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस दौरान डॉ. शर्मा ने कहा कि अब ऑनलाइन प्रक्रिया से नर्सेज को लाभ हो रहा है. उन्हें जयपुर के चक्कर काटने नहीं पड़ रहे. इसके साथ ही 60 साल के बाद नर्सिंगकर्मी सेवानिवृत होने के बाद उसका नवीनिकरण निःशुल्क किया जाएगा.


राजस्थान में पहली बार हुआ सम्मान


एमडी मिशन के निदेशक राज दाधीच ने बताया कि ये अवार्ड संगठन के सभी सदस्यों की बहुमत राय के आधार पर नर्सिंग शिक्षकों द्वारा उनके किए गए प्रोफेशनल कार्यो के आधार पर प्रदान किए गए. राजस्थान में ये पहला अवसर है, जब इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया. सम्मान पाकर नर्सेज शिक्षकों के चेहरे पर खुशी थी.


ऑनलाइन से सिस्टम नर्सिंग कर्मियों के लिए बना वरदान


रजिस्ट्रार डॉ. शशिकांत शर्मा ने कहा कि राजस्थान में निर्सिंगकर्मी, नर्सिंग शिक्षकों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, नवीनिकरण हो रहा है. पहले लोगों को जयपुर के चक्कर लगाने पढ़ते थे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजस्थान में 3 लाख रजिस्टर्ड नर्स हैं. राजस्थान में लगातार राजस्थान नर्सिंग काउंसिल सुधार कर रही है. ऐसे में नर्सिंग कर्मियों द्वारा बताई जा रही समस्या का समाधान राज्य स्तर पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहली बार प्रथम वर्ष का रिजल्ट भी आनलाइन निकाला गया. प्रेक्टिकल में भी मुख्य परीक्षा से पहले ऑनलाइन नम्बर चढाने होते हैं. वहीं छात्रों के वेलफेयर के लिए सप्लीमेंटरी एग्जाम के लिए भी ऑनलाइन सिस्टम शुरू कर दिया.


RPSC Exams 2022: आरपीएससी ने जारी की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तारीख, जानें किस डेट पर होगा कौन सा एग्जाम


Rajasthan High Court में निकली 2756 वैकेंसीज के लिए आवेदन करने के बचे हैं इतने दिन, जल्दी करें अप्लाई