Vasundhara Raje News: राजस्थान (Rajasthan) बीजेपी के बूथ अध्यक्ष संकल्प महासम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) जोधपुर (Jodhpur) पहुंचे. वहां हजारों की तादाद के बूथ कार्यकर्ता मौजूद थे. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) मंच से संबोधन में कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि आप देवता रूपी बूथ कार्यकर्ताओं की बदौलत हम लोग इतने मजबूत हैं. राजे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रावण का चबूतरा मैदान से हमें यह संकल्प लेकर निकलना है कि रावण रूपी गहलोत सरकार को उखाड़ कर फेंकना है. यह काम हम अकेले नहीं कर सकते हम सबको मिलकर करना होगा. उन्होंने कहा कि मैं सभी को आगाह करना चाहूंगी कि हमें प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर जनता से सीधा कॉन्फ्रेंस करना होगा.


बीजेपी जसवंत सिंह जसोल सहित कई नेताओं को किया याद 


वसुंधरा राजे ने सांसद जसवंत सिंह जसोल, पूर्व मंत्री गंगाराम चौधरी पूर्व उपाध्यक्ष रामनारायण जी सहित बीजेपी के पुराने नेताओं को याद करते हुए कहा कि इन सभी नेताओं ने पार्टी को मजबूत करने के लिए बहुत काम किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सबको साथ लेकर चलने का काम किया गया. बूथ कार्यकर्ताओं के लिए उन्होंने कहा कि इनकी मेहनत के कारण ही 2013 में हमें राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 163 सीट पर जीत मिली थी.


राजे ने कहा है कि 2003 में ऐतिहासिक जनमत के साथ बीजेपी की सरकार बनी और उन्हें प्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. तब से लेकर अब तक राजस्थान में एक बार भी कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं मिला. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि कांग्रेस और करेक्शन का आपस में नाता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में बिना पैसे कोई काम नहीं होता. बेरोजगार युवाओं के सामने रीट भर्ती परीक्षा है जहां पर भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ.


लम्पी से हुई गोवंश की मौत मुहावजा दे सरकार


पूर्व सीएम ने कहा कि राजस्थान में फैले लम्पी रोग इतना भयंकर तरीके से फैला है फिर भी सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगी. 11 लाख गोवंश लम्पी से संक्रमित हो गए और एक लाख के करीब गोवंश की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि अभी तक गांव में ना तो डॉक्टर पहुंचे ना ही वैक्सीन. सरकार को इस भयंकर बीमारी के दौरान कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने थे लेकिन वह नहीं उठाए गए. राज्य सरकार को सभी किसान भाइयों को उनकी गोवंश की मौत के बाद मुआवजा देना चाहिए.


पूर्व सीएम राजे ने पीएम नरेंद्र मोदी के 8 वर्षों में श्रेष्ठ भारत बनाने के प्रयासों की तारीफ करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक, धारा 370 और राम मंदिर निर्माण जैसे अभूतपूर्व निर्णयों से देश को सुदृढ़ बनाने के लिये आभार जताया. यह भी कहा कि 2023 में घर बैठे प्रचण्ड बहुमत से सरकार बन जाएगी. उन्होने कहा कि कार्यकर्ता संकल्प लें कि इस रावण रूपी गहलोत सरकार को उखाड़ेंगे. महिला और दलित अत्याचारों में प्रदेश पहले नम्बर पर है.


Rajasthan News: राजस्थान में अब पत्रकारों के बच्चों को मिलेगी स्कॉलरशिप, CM गहलोत ने किया एलान


Rajasthan News: राजस्थान में अब पत्रकारों के बच्चों को मिलेगी स्कॉलरशिप, CM गहलोत ने किया एलान