Rajasthan CM Name Suspense: राजस्थान में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से जीत तो हासिल कर लिया, लेकिन अभी तक प्रदेश में सीएम के नाम का ऐलान नहीं किया है. विधानसभा चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को ही आ चुके हैं और लगभग एक हफ्ता होने को है. इसके बावजूद सीएम पद को लेकर सस्पेंस बरकरार है लेकिन अब प्रदेश में हलचल तेज हो गई है. सीएम के नाम पर चर्चा के बीच बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने दिल्ली का रुख किया और पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले. राजस्थान में मुख्यमंत्री पर सस्पेंस के बीच गृह मंत्री अमित शाह से 4 दिसंबर को राजस्थान प्रभारी प्रहलाद जोश की मुलाकात हुई. इसके साथ ही राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी, महासचिव अरुण सिंह और गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई. 


हाल ही संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने तीन राज्यों में जीत दर्ज की है. इन राज्यों में पार्टी ने सांसदों को मैदान में उतारा था. जो सांसद विधानसभा चुनाव जीत गए उनमें से 10 सांसदों ने बुधवार 6 दिसंबर को पीएम मोदी और जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद अपना-अपना इस्तीफा दे दिया. 


जेपी नड्डा से मिलीं वसुंधरा राजे 


राजस्थान में मुख्यमंत्री पर सस्पेंस के बीच वसुंधरा राजे ने 7 दिसंबर को जेपी नड्डा से मुलाकात की थीं. बता दें कि वह अपने बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह के साथ नड्डा के आवास पर पहुंची थीं. बैठक के बाद वसुंधरा राजे मुस्कुराते हुए बाहर निकली थीं. बीजेपी को ओर से अभी तक राजस्थान में सीएम पद के लिए किसी भी नेता के नाम की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के अलावा कुछ और नेताओं के नामों की चर्चा जोरों पर है. इनमें बाबा बालकनाथ के नाम की काफी चर्चा हो रही है. 


राजनाथ सिंह को बनाया पर्यवेक्षक 


राजस्थान में सीएम पद को लेकर उलझे मसले को सुलझाने के लिए पार्टी ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह जैसे कद्दावर और अनुभवी नेता को पर्यवेक्षक बनाया है. बता दें कि बीजेपी ने 8 दिसंबर को राजस्थान के लिए राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक बनाया, सरोज पांडे और विनोद तावड़े भी शामिल हैं. राजस्थान जाने से पहले राजनाथ सिंह ने जेपी नड्डा से मुलाकात की, सीपी जोशी और प्रह्लाद जोशी भी साथ में थे. इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल भी मिले. 


9 दिसंबर को राजस्थान के पर्यवेक्षक विनोद तावड़े ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. राजस्थान के 8 में से 6 निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को समर्थन दिया. राजस्थान के विधायकों के साथ टीम बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऑनलाइन मीटिंग की. बता दें कि बीजेपी ने राजस्थान का रण बहुमत के साथ जीता है. वहीं प्रदेश में सीएम के पद की रेस में कई नेताओं के नाम की चर्चा है.  


ये भी पढ़ें: Sukhdev Singh Gogamedi: 'विदेश भागने की थी तैयारी', पुलिस ने कर दिया प्लान फेल, 500 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद ऐसे हुई गिरफ्तारी