Bhajanlal Sharma Meet PM Modi: राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा इसी हफ्ते अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं, इससे पहले गुरुवार को सीएम दोनों डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा के साथ के दिल्ली में हैं. उन्होंने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल में विस्तार से पहले वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे.


उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है. पीएम मोदी के साथ भजनलाल शर्मा की मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है. पीएम मोदी ने भजनलाल शर्मा पर भरोसा जताते हुए उन्हें मुख्ममंत्री बनाया है.




छह और नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली


राजस्थान की नवगठित 16वीं विधानसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को छह और नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली. सदन की कार्यवाही दोपहर बाद ढाई बजे शुरू हुई. प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ ने कल शपथ नहीं ले पाए विधायकों को शपथ दिलाई. जिन नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली उनमें बहादुरसिंह, भागचंद टाकड़ा, महंत बालकनाथ, वीरेंद्र सिंह, श्रीचंद कृपलानी व सोहनलाल नायक हैं. विधायक जगत सिंह तथा महेंद्रजीत मालवीय सदन में उपस्थित नहीं होने के कारण शपथ नहीं ले पाए.


उल्लेखनीय है कि सत्र के पहले दिन बाकी विधायकों ने शपथ ली थी. शपथ लेने के बाद विधायक कृपलानी ने कुछ बोलने की कोशिश की लेकिन आसन ने इसकी अनुमति नहीं दी हालांकि सत्ता व विपक्ष के कुछ सदस्य जोर-जोर से बोलते सुनाई दिए.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: 'उपराष्ट्रपति की मिमिक्री से जाट समाज नाराज,' बीजेपी विधायक ने कहा- 'लोकसभा चुनाव में सिखाएंगे सबक'