Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अमृतपाल सिंह को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अमृतपाल सिंह की खालिस्तान की बात करने की हिम्मत कैसे हुई. सीएम ने कहा कि अमृतपाल कहता है कि पीएम मोदी और मोहन भागवत हिंदू राष्ट्र की बात कैसे कर सकते हैं. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि अमृतपाल की खालिस्तान की मांग करने की हिम्मत इसलिए हुई क्योंकि देश में इस तरह का माहौल बन गया है.

'इंदिरा गांधी ने नहीं बनने दिया खालिस्तान' प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने आगे कहा कि इंदिरा गांधी की हत्या ही इसलिए हुई थी क्योंकि इंदिरा गांधी ने खालिस्तान नहीं बनने दिया था. वहीं अब देश में घर्म की राजनीति हो रही है. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का विदेश में इसलिए स्वागत होता है क्योंकि वे महात्मा गांधी के देश से आते हैं.

'हम सभी जाती को लेकर चलते हैं'सीएम गहलोत ने ये भी कहा कि मैं बहुत लकी आदमी हूं की सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने मुझ पर विश्वास किया. उन्होंने आगे कहा कि मुझे इसलिए मुख्यमंत्री बनाया गया क्योंकी हम सभी जाती को लेकर चलते है. जो फैसला मैंने किए हैं वो फैसले देश का कोई मुख्यमंत्री नहीं करता है. साथ ही ये भी कहा कि कार्यकर्ताओं को पद नहीं मिलता तो उन्हें नाराजगी होती है.

'सभी धर्म एक रहेंगे तो भारत एक रहेगा'बीजेपी को घेरते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए सिर्फ बीजेपी को चंदा मिलता है. देश में धर्म के नाम पर चुनाव जीता जाता है. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि सभी धर्म और जाती के लोग एक रहेंगे तो भारत एक रहेगा.

ये भी पढ़ें

Rajasthan Elections: क्या सचिन पायलट और BJP की बातचीत चल रही है? गृहमंत्री अमित शाह ने दिया ये जवाब