Amit Shah on Sachin Pilot: राजस्थान विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित (Amit Shah) शाह ने सचिन पायलट (Sachin Pilot) के नाम पर बड़ा संकेत दिया है. अमित शाह का एक ऐसा बयान, जिससे राजस्थान की राजनीति में बड़ी हलचल मच गई है और सियासी माहौल गर्म हो गया है.
समय-समय पर सचिन पायलट के नाम को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में राजनीति तेज होती रही है. अब अमित शाह के इस तरह मिले संकेत ने नई सुगबुगाहट तेज कर दी है. इसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. चुनाव बेहद नजदीक है और सियासी समीकरण और दांव-पेंच तेज हो गए हैं.
राजस्थान में सबसे बड़ी जीत मिलने का दावादरअसल, एक निजी चैनल के कार्यक्रम में अमित शाह से सवाल किया गया कि बीजेपी और सचिन पायलट के बीच बातचीत चल रही है. ऐसा पहले भी हो चुका है, इसके क्या मायने हैं? इस सवाल पर अमित शाह ने कोई जवाब तो नहीं दिया, लेकिन यह कहा कि उन्हें लगता है कि तीन राज्यों के चुनाव में सबसे बड़े बहुमत से राजस्थान में ही जीत मिलेगी.
'अशोक गहलोत को बदलना चाहता था कांग्रेस आलाकमान'- अमित शाहअमित शाह ने अशोक गहलोत पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से अशोक गहलोत ने यह सरकार चलाई है, इसीलिए कांग्रेस आलाकमान उन्हें बदलना चाहती थी. उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष बनाना चाह रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. उनके यहां इंटरनल प्रॉब्लम है.
क्या ये राजस्थान की राजनीति बदलने का बड़ा संकेत है?केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी सवालों पर खुलकर जवाब दिया, लेकिन जब सचिन पायलट का नाम लिया गया तो कोई भी जवाब न देकर उन्होंने दूसरा जवाब दिया. इसे एक बड़े संकेत के तौर पर देखा जा रहा है. विधानसभा चुनाव से पहले शाह के इस संकेत से सियासी गलियारे में हलचल तेज दिख रही है. सभी अपने-अपने हिसाब से अनुमान लगाने लगे हैं.
यह भी पढ़ें: वेद प्रताप वैदिक ने अटल बिहारी वाजपेयी को क्यों कहा था 'छड़े को छड़ी जरूरी है', पढ़िए पूरा किस्सा