Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी (Bundi) जिले में शनिवार को भी चम्बल नदी (Chambal river) भी उफान पर रही. पुलिस प्रशासन की सतर्कता के बावजूद केशवराय मंदिर के समीप प्राचीन बुर्जो से आधा दर्जन युवा जान जोखिम में डालकर उफान में कूदने से बाज नही आएं. एक के बाद एक करीब चार युवाओं ने करीब 40 फिट ऊंचाई से छलांग लगा दी. युवा तैराक होने से ऐसे तो बाहर निकल आये. लेकिन यह उत्साह जानलेवा भी साबित हो सकता था. युवकों ने छलांग लगाने का वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. जहां चंबल नदी में छलांग लगाते का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 


पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने वीडियो से युवकों की पहचान कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है. उधर उपखण्ड अधिकारी बलबीर सिंह ने कहा कि उफान के समीप नहीं जाने के सख्त निर्देश दिए हुए है. इसके बावजूद कोई अनदेखी करता हैं तो सख्त कार्यवाही की जाएगी. सीआई लोकेंद्र पालीवाल ने कहा कि चम्बल किनारे बेरिकेटिंग करवाकर जाप्ता तैनात किया है. गौरतलब है कि कोटा बैराज से लगातार पानी की निकासी की जा रही है. ऐसे में अब तक कोटा से बूंदी तक कई लोग चंबल नदी में स्टैंड बाजी करने के दौरान हादसे का शिकार हो चुके हैं. 


Rajasthan Weather Forecast Today: राजस्थान में कहीं आसमान साफ तो कहीं बारिश का दौर जारी, जानें- आज आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम


पुलिस जवान किए गए तैनात
केशवरायपाटन शहर से होकर गुजर रही चंबल नदी में 40 फिट की ऊंचाई से कूदकर नहाना 4 युवकों को भारी पड़ गया. जानकारी मुताबिक कोटा बैराज से की जा रही भारी पानी की निकासी के चलते चम्बल नदी उफान पर है. ऐसे में प्रशासन ने नदी क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी कर रखा था. उपखण्ड अधिकारी के निर्देशो की अवहेलना कर 4 युवको ने चम्बल नदी किनारे स्थित केशव मंदिर की 40 फीट ऊंची बुर्ज की दीवार पर पहुंचे और एक के बाद एक चारों ने पानी मे छलांग लगा दी. सम्पूर्ण घटनाक्रम कैमरे में कैद कर लिया. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. युवाओं के स्टंट पर उपखण्ड अधिकारी बलबीर सिंह ने पुलिस अधिकारीयो को सख्त निर्देश देते हुए युवाओं को गिरफ्तार करने की हिदायत दी. पुलिस ने भी त्वरित कार्यवाही करते हुए शहर के युवक चितरंजन बाथला,अर्जुन केवट,रोहित केवट और रोशन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. वहीं घटना की पूर्णवती न हो इसके लिए एसडीएम सिंह ने मौके पर नियमित पुलिस जवान तैनात करवाये.


दीवार ढहने से एक की मौत, पुलिस जुटी
उधर केशवरायपाटन थाना क्षेत्र के झरनिया बस्ती के वार्ड नंबर 6 में कच्चा मकान ढह जाने से एक शख्स की मौत का मामला सामने आया है. सूचना पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा जहां युवक को बाहर निकाला ओर अस्पताल पहुंचाया. जहां युवक की मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मृतक अली मोहम्मद के शव के पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. परिवार जन ने प्रशासन से मांग की मृतक अली मोहम्मद घर का मुखिया था पत्नी और दो बच्चे घर में है. मुखिया की मौत होने के बाद घर में लालन-पालन करने वाला कोई नहीं बचा है. ऐसे में प्रशासन आर्थिक मुआवजा दें. इस पर स्थानीय प्रशासन ने जल्द से जल्द आवास और सरकारी मुआवजा देने का आश्वासन दिया है.


Rajasthan News: राजस्थान के पाली और दौसा जिलों में शिक्षक पर लगा दलित छात्रा को पीटाने का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज