Rajasthan Weather Report Today 27 August 2022: राजस्थान (Rajasthan) में मौसम बदलने लगा है. शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई तो वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. मौसम केंद्र जयपुर (Mausam Kendra jaipur) के अनुसार शनिवार को जयपुर, दौसा, सीकर, अलवर, भीलवाड़ा, भरतपुर, धौलपुर, करौली सवाई माधोपुर, अजमेर, नागौर, झुंझुनू जिलों और आस-पास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है. इससे पहले मौसम विभाग ने राज्य में अगले दो सप्ताह के दौरान मानसून के कमजोर पड़ने से औसत से कम बारिश होने की संभावना जताई थी.

वहीं मौसम विभाग की तरफ से कहा गया था कि अगस्त महीने के अंत तक राज्य में भारी बारिश की संभावना नहीं है. केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र के मुताबिक अगले दो सप्ताह में पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से कम बारिश होगी. वहीं पूर्वी राजस्थान में पहले सप्ताह सामान्य बारिश, जबकि दूसरे सप्ताह में सामान्य से कम बारिश होने के संभावना है. दूसरी तरफ राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक 'अच्छा से मध्यम' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि शनिवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?

जयपुर मौसमजयपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 95 दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- Ghulam Nabi Azad Resignation: अशोक गहलोत का गुलाम नबी आजाद पर निशाना, कहा- पहचान कांग्रेस से मिली, ऐसी भावना उचित नहीं

जोधपुर मौसमजोधपुर में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 138 दर्ज किया गया है.

उदयपुर मौसमउदयपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 108 है और 'मध्यम' श्रेणी में है.

कोटा मौसमकोटा में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 78 है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान के इन दो किलो के नाम हुआ बेस्ट हैरिटेज का अवॉर्ड, मेवाड़ की शान और राजपूत वास्तुकला के हैं शानदार नमूने