Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान के भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) कैबिनेट का शनिवार को विस्तार किया गया. राजधानी जयपुर (Jaipur) में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 12 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. इसके अलावा पांच मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और पांच राज्यमंत्री बनाए गए हैं. जिन्हें कैबिनेट में जगह मिली उनमें किरोड़ी लाल मीणा, पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) और पहली बार के विधायक हेमंत मीणा भी शामिल हैं. आइए विस्तार से जानते हैं राजस्थान कैबिनेट के नए चेहरों के बारे में...


राजस्थान के राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. उन्हें राज्यपाल कलराज मिश्र ने शपथ दिलाई. इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद भैरवा भी मौजूद थे. शनिवार दोपहर 3:15 शपथ ग्रहण का कार्यक्रम शुरू हुआ. इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल कलराज मिश्र के आवास पर जाकर उनसे शिष्टाचार भेंट भी की थी. 


इन 12 मंत्रियों को कैबिनेट में मिली जगह 
भजनलाल की कैबिनेट में वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को जगह मिली. वहीं, आदिवासी समाज से आने वाले बाबू लाल खराड़ी ने भी शनिवार को शपथ ली. वह उदयपुर जिले के झाड़ोल सीट से चौथी बार विधायक निर्वाचित किए गए हैं. इनके अलावा मदन दिलावर (एससी), जोगाराम पटेल (ओबीसी), सुरेश सिंह रावत (ओबीसी), अविनाश गहलोत (ओबीसी), ज़ोराराम कुमावत(ओबीसी),  हेमंत मीणा (एसटी), कन्हैया लाल चौधरी (जाट) और सुमित गोदारा (जाट) को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. हेमंत मीणा उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ जिले के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के बेटे हैं. वह पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. 


राजस्थान के वह मंत्री जिनकी सीट पर अभी चुनाव होना बाकी
22 मंत्रियों में एक मात्र महिला चेहरा डॉ.मंजु वाघमार हैं जिन्हें राज्यमंत्री बनाया गया है. अन्य राज्य मंत्रियों में ओटा राम देवासी (ओबीसी),विजय सिंह चौधरी (जाट), के के बिश्नोई (विश्नोई) और जवाहर सिंह बैडम (गुर्जर) हैं. वहीं, राजस्थान में संजय शर्मा (ब्राह्मण), गौतम कुमार, झाबर सिंह खर्रा (जाट), सुरेंद्र पाल सिंह और हीरा लाल नागर को स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है. हैरान करने वाली बात यह है कि सुरेंद्र पाल ने अभी चुनाव नहीं जीता है. वह करणपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं और इस सीट पर 5 जनवरी को उपचुनाव होगा. 


ये भी पढ़ें- Jaipur News: जयपुर एयरपोर्ट पर पर्यटन और त्योहारी सीजन का दिखा असर, यातायात में 16.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी