Rajasthan News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) कोटा रेंज ने कोटा में साल 2023 में 41 कार्रवाई की है, जिनमें से जांच के बाद 39 मामलों में चालान और दो मामलों में एफआर कोर्ट में पेश कर मामले का निस्तारण किया गया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उप महानिरीक्षक कल्याणमल ने बताया कि एसीबी कोटा रेंज की सभी चौकियों द्वारा 2023 में भ्रष्ट अधिकारी/कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की. इनमें रिश्वत मांगने के 35 और आय से अधिक संपत्ति के 3 मामले दर्ज हुए.

Continues below advertisement

वहीं उपमहानिरीक्षक कल्याणमल ने आगे बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ जन जागरूक अभियान चलाया गया है. भ्रष्टाचार को देखते हुए पीवीआर सिनेमा हॉल कोटा और घरों में स्लाईड्स के माध्यम से लोगों को भ्रष्टाचार रोकने के संबंध में जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य की जीरो करप्शन टॉलरेन्स नीति के तहत इसे 2024 में और प्रभावी बनाया जाएगा.

युवओं को किया जाएगा जागरूकइसके साथ ही युवा पीढ़ियों को शिक्षित भी किया जाएगा, इसके लिए कोचिंग संस्थाओं और पब्लिक डीलिंग कार्यालयों में जाकर भ्रष्टाचार के दुष्परिणाम और उसे रोकने को लेकर जागरूकता फैलाईजाएगी. हाल ही में विजिलेंस सप्ताह में आईआईआईटी कोटा में कार्यकम के दौरान छात्रों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया गया. ऐसे कार्यालय जहां आम लोगों की आवाजाही रहती है वहां कैंप आयोजित कर लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया जाएगा. 

Continues below advertisement

झालावाड़ में हुई सबसे ज्यादा कार्रवाई उपमहानिरीक्षक ने बताया कि कोटा शहर ने तीन, स्पेशल यूनिट ने एक, कोटा ग्रामीण ने चार, बारां ने दो, बूंदी में पांच और एसीबी झालावाड़ ने 10 मामले ट्रैप किए. उन्होंने आमजन से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 1064 और वाट्सअप हेल्पलाइन नंबर 9413502834 पर 24x7 संपर्क कर भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. एसीबी आपके वैध काम करवाने में मदद करेगी. 

ये भी पढ़ें

Rajasthan Weather: जयपुर में दर्ज किया गया सीजन का सबसे कम तापमान, माउंट आबू में 1.5 डिग्री तक पहुंचा पारा