Bhajan Lal Cabinet भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और रामगंज मंडी विधानसभा सीट से जीतकर आए हिंदूवादी छवि के मदन दिलावर को कैबिनेट में जगह मिली है. उन्होंने शनिवार को मंत्री पद की शपथ ली. मदन दिलावर 7 बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं जिसमें 6 बार वह विधायक रहे. एक बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. मदन दिलावर रामगंज मंडी से दो बार और अटरू विधानसभा से चार बार जीतकर आए हैं.


साल 2008 में मिली थी हार


मदन दिलावर वर्ष 1992, 1995, 1998, 2003 में अटरू विधानसभा से जीत दर्ज की जबकि 2008 में हार का सामना करना पड़ा, जबकि 2018 और 2023 में रामगंज मंडी विधानसभा से जीते. मदन दिलावर कट्टर हिंदूवादी नेता के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे एवं कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा के खिलाफ कई बार बयान दिए हैं. उन्होंने कोटा में सुखजिंदर सिंह रंधावा के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था.


कई पदों पर रहे मदन दिलावर


मदन दिलावर भारतीय जनता पार्टी कार्यकारिणी सहित कई पदों पर रहे हैं. इससे पूर्व वह प्रदेश महामंत्री थे,रीवा इनके दायित्व में था. साथ ही वह राष्ट्र संघ संघ के करीबी माने जाते हैं और संख्य सुन सेवक हैं. इसके साथ ही उनके पास बजरंग दल हिंदू और कई संगठनों का दायित्व रह चुका है.


राम मंदिर नहीं बनने तक सालों से जमीन पर सोते हैं दिलावर


मदन दिलावर हिंदूवादी नेता है और आरएसएस से लंबे समय से जुड़े हुए हैं. मदन दिलावर के ऊपर 14 से अधिक मुकदमे दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही राम मंदिर कार सेवा में भी वह शामिल रहे हैं. राम मंदिर बनाए जाने तक उन्होंने जमीन पर सोने, माला नहीं पहनने की उन्होंने सौगंध ली थी वह सालों से जमीन पर ही सोते हैं.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में मारवाड़ का दबदबा, वसुंधरा राजे के इन चार करीबियों को मिली जगह