Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान के मंत्री परिषद के गठन के लंबे इंतजार के बाद आज राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 22 मंत्रियों को शपथ दिलाई. उनमें से 6 मंत्री मारवाड़ से हैं. मारवाड़ की 33 सीटों में से बीजेपी को 23 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं अब भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल की टीम में मारवाड़ का दबदबा नजर आया है. 


लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जातिगत समीकरण बिठाते हुए जातियों को साधा गया है. तीन कैबिनेट मंत्री और तीन मंत्री बनाए गए हैं, जिनमें गजेंद्र सिंह खींवसर, जोगाराम पटेल और अविनाश गहलोत को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है. वहीं पहली बार विधायक बने के के बिश्नोई के अलावा जोराराम कुमावत व ओटाराम देवासी को मंत्री बनाया गया है.


वहीं जोधपुर की लूणी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक जोगाराम पटेल को भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. तीन बार लूणी विधानसभा से जीत हासिल कर चुके है. संसदीय सचिव भी रह चुके हैं. उन्होंने इस चुनाव में महेंद्र बिश्नोई को हराया था उससे पूर्व कांग्रेस के दिग्गज नेता रामसिंह बिश्नोई को भी चुनाव हार चुके हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी हैं. चुनाव प्रचार के दौरान जोगाराम पटेल के समर्थन में एक सभा भी की थी. पटेल समाज से प्रतिनिधित्व दिया गया है.


इसके अलावा जोधपुर की लोहावट विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक गजेंद्र सिंह खींवसर पहले दो बार वसुंधरा सरकार में मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. पहले खींवसर सीट से चुनाव लड़ते थे. लेकिन 2003 से उन्होंने लोहावट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी. 2018 में कांग्रेस के किसनाराम बिश्नोई से चुनाव हार गए थे. गजेंद्र सिंह खींवसर ने कांग्रेस के किसनाराम विश्नोई को हराकर जीत हासिल की है. उन्हें राजपूत समाज से प्रतिनिधित्व दिया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते हैं.


साथ ही भजनलाल के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में पाली जिले की जैतारण से बीजेपी विधायक अविनाश गहलोत दूसरी बार विधायक बने उन्होंने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. अविनाश गहलोत ने कुमार समाज के पूर्व मंत्री सुरेंद्र गोयल को लगातार दूसरी बार चुनाव में शिकायत दी है. उन्हें माली समाज का प्रतिनिधित्व के तौर पर मंत्री बनाया गया है. बिजेपी के वरिष्ठ नेता ओम माथुर के करीबी माने जाते है. संघ परिवार के माने जाते है.


पाली जिले की सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक जोराराम कुमावत को राज्य मंत्री बनाया गया है. इन्होंने कांग्रेस की हरिशंकर मेवाड़ा को चुनाव हराया था. चौथी बार से विधायक है. इन्हें कुमार समाज का प्रतिनिधित्व दिया गया है. बिजेपी के वरिष्ठ नेता ओम माथुर के भी करीबी माने जाते है.


बाड़मेर जिले की गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के पहली बार विधायक बने कृष्ण कुमार बिश्नोई को राज्य मंत्री बनाया गया है. उन्होंने कांग्रेस के कर्नल सोनाराम को चुनाव में शिकायत दी थी. बीजेपी के अमीर विधायक है. इन्हें बिश्नोई समाज का प्रतिनिधित्व दिया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के करीबी माने जाते हैं.
 
सिरोही विधानसभा सीट से भाजपा विधायक ओटाराम देवासी पूर्व वसुंधरा राजे सरकार में मंत्री रह चुके हैं. देवासी पिछले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय संयम लोढ़ा से चुनाव हार गए थे. लेकिन इस बार उन्होंने कांग्रेस के संयम लोढ़ा को इस चुनाव में शिकस्त देकर चुनाव जीत लिया था. उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Cabinet Expansion: बीजेपी ने प्रत्याशी सुरेंद्र पाल टीटी को बनाया मंत्री तो बिफरी कांग्रेस, कहा- 'हम चुनाव आयोग का...'