Rajasthan Vidhan Sabha Session 2024: राजस्थान विधानसभा के सत्र में आज कांग्रेस के विधायकों ने कई सवाल किए. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विधानसभा में राजीव गांधी रोजगार मित्र का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि पांच हजार रोजगार मित्रों को हटाया जाना ठीक नहीं है. ये पांच हजार रोजगार मित्र नहीं है जबकि ये पांच हजार परिवार हैं. इस मुद्दे पर सरकार को जवाब देना चाहिए.


वहीं टीकाराम जूली ने जवाब न मिलने पर सदन का बहिष्कार किया. लगभग डेढ़ मिनट तक नेता प्रतिपक्ष ने अपनी बात रखी. वहीं उन्हें जवाब नहीं मिला. उसके बाद कई और कांग्रेस के सदस्यों ने राजीव गांधी युवा मित्र की नौकरी का मुद्दा उठाया. किशनगढ़ से कांग्रेस विधायक विकास यादव ने भी युवा मित्र का मुद्दा उठाया. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कई बार कड़े तेवर भी दिखाए. 


डोटासरा ने संभाली कमान 


कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने विधानसभा में कहा, "अशोक गहलोत सरकार की योजनाओं को नकारा नहीं जा सकता है. उस सरकार ने मजबूत काम किये थे. जबकि ये नई सरकार लगातार अशोक गहलोत सरकार की योजनाओं को रोकने में लगी है. गहलोत सरकार की अच्छी योजनाओं को केवल बंद किया जा रहा है." डोटासरा ने मुख्यमंत्री से लेकर कृषि मंत्री से कई सवाल किये. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में एक इंजन बंद हो गया है. राजस्थान सरकार काम नहीं कर रही है. 100 दिन की कार्ययोजना भी सरकार नहीं बना पाई है. ऐसे काम नहीं चल पायेगा. इस दौरान डोटासरा और बीजेपी विधायकों में तीखी नोकझोंक भी हुई. किसान कर्जमाफी पर जमकर बहस हुई है. 


कुलदीप धनखड़ और शंकर सिंह रावत ने कांग्रेस पर बोला हमला 


विराटनगर के विधायक कुलदीप धनखड़ ने ईआरसीपी के मुद्दे पर अशोक गहलोत की पिछली सरकार को घेरा. उन्होंने कहा अशोक गहलोत की सरकार में कोई काम नहीं हुआ. कांग्रेस सरकार ने ईआरसीपी के मुद्दे पर गुमराह किया है. सरकार को विराटनगर को पर्यटन में बढ़ाया देना चाहिए. वही शंकर सिंह रावत ने कहा कि सड़क बनवाने में भी गहलोत सरकार ने भेदभाव किया था. इसीलिए आज कांग्रेस विपक्ष में है. गरीबी मिटाने का काम सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. गहलोत सरकार तो बस गुमराह कर रही थी.


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Election 2024: जयपुर सीट से महिला या युवा को टिकट दे सकती है बीजेपी, कांग्रेस पुराने चेहरों पर लगायेगी दांव?