Rajasthan Imd temperature: राजस्थान के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. जयपुर मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के उत्तरी, पश्चिमी व पूर्वी भागों में कहीं-कहीं अति घना कोहरा, अतिशीतदिन और शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं शीतलहर दर्ज की गई है. आज सबसे कम न्यूनतम तापमान अलवर में 2.5 डिग्री दर्ज हुआ है. राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम पूर्णतया शुष्क रहेगा.


तापमान में आगामी 3-4 दिन विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं घना कोहरा, शीत दिन व शेखावाटी क्षेत्र में शीतलहर आगामी तीन दिनों तक जारी रहने की संभावना है. 26-27 जनवरी से तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है. 


मौसम में उतार-चढ़ाव, अलर्ट का संदेश 


मौसम विभाग जयपुर के निदेशक डॉ राधे श्याम शर्मा का कहना है कि इस बार जनवरी से ही मौसम में बड़ा बदलाव दिखेगा. फरवरी से पूरे प्रदेश में मौसम साफ़ रहेगा. जनवरी में कुछ जगहों पर बारिश की संभावना रही और कहीं पर तापमान बहुत नीचे गया. मगर, अब तापमान में बढोत्तरी रहेगी. पूरा राजस्थान के अलवर में सबसे न्यूनतम तापमान 2.5 तापमान रहा और वहीं पश्चिमी राजस्थान के चुरुं में 4. 2 ताममान मापा गया. इसके साथ ही सबसे अधिक तापमान फतेहपुर में 25.7 रहा. पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में सबसे अधिक 28. 2 डिग्री तापमान रहा. मौसम विभाग ने अलर्ट की चेतवानी दी है. 


जयपुर में रहा बदलाव 


जयपुर शहर में अधिकतम ताममान में लगातार बदलाव आ रहा है. आज अधिकतम ताममान 23 सेल्सियस रहेगा. कल 22 डिग्री तक रहेगा. यहां पर लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है. इसका सीधा असर यहां के परिवहन पर पड़ रहा है. हवाई जहाज और रेलवे की स्पीड में ब्रेक लगी है. मगर, अब यहां पर सबकुछ पहले जैसा हो जाएगा. अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है. 


ये भी पढ़ें-Ram Mandir Opening: राम मंदिर उद्घाटन से पहले झाबुआ में 'चर्च' पर लोगों ने फहराया भगवा झंडा, लगाए जय श्री राम के नारे