Rajasthan Assembly Election BJP CM Face: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को एक ही चरण में वोटिंग होगी. वहीं, इस चुनावी सरगर्मी के बीच सबसे बड़ा एक सवाल जो प्रदेश के सियासी गलियारों से लेकर यहां की जनता तक के मन में लगातार उठ रहा है वो यह है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) किस नेता को मुख्यमंत्री चेहरे के तौर पर सामने लाएगी? क्या बीजेपी एक बार फिर सीएम के चेहरे के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) को ही आगे करने वाली है? या इस बार किसी नए चेहरे को मौका दिया जाएगा? 


इन्हीं सवालों के जवाब एनडीटीवी ने सीएसडीएस लोकनीति के साथ मिलकर एक सर्वे के जरिए तलाशने की कोशिश की है. दरअसल, राजस्थान में बीजेपी का मुख्यमंत्री चेहरा कौन हो सकता है, इसे लेकर एनडीटीवी- सीएसडीएस लोकनीति का एक सर्वे सामने आया है. इसके मुताबिक प्रदेश की 27 फीसदी जनता का ये मानना है कि इस बार भी यहां पार्टी का सीएम फेस वसुंधरा राजे को ही होना चाहिए. वहीं 13 फीसदी लोग मानते हैं कि इस बार बीजेपी सीएम फेस के रूप में बालक नाथ को आगे कर सकती है.


6 फीसदी लोगों की पसंद गजेंद्र सिंह शेखावत
वहीं, छह फीसदी लोगों का मानना है कि इस बार गजेंद्र सिंह शेखावत को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में आगे करना चाहिए. सर्वे में तीन फीसदी लोग प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को भी सीएम देखना चाहते हैं. वहीं, बात अगर कांग्रेस की करें तो 27 फीसदी लोग ही सीएम अशोक गहलोत को दोबारा मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं. वहीं नौ फीसदी लोग इस बार कांग्रेस की ओर सचिन पायलट को सीएम की पसंद मानते हैं.


बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान कराया जाएगा. यहां की जनता 200 सीटों पर विधायकों को चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी. गौरतलब है कि राजस्थान के चुनावी नतीजों का एलान भी बाकी राज्यों के साथ ही तीन दिसंबर को किया जाएगा.


Rajasthan Elections 2023: 'राजस्थान में BJP पिक्चर में ही नहीं है!' सीएम गहलोत बोले- यहां कांग्रेस बनाम ED चल रहा