राजस्थान विधानसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है और राजनीतिक पार्टियों के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है. एक-एक दिन काम होने के साथ ही चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, क्योंकि 25 नवंबर को राजस्थान में मतदान होंगे. ऐसे में पार्टियों भी एक्टिव हो चुकी हैं और नेताओं के डर लग रहे हैं.


इसी क्रम में उदयपुर में भारतीय जनता पार्टी शहर एवं देहात जिला के चुनाव प्रबंधन कार्य समिति की कार्यशाला हुई. इसमें गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजस्थान के बीजेपी चुनाव प्रभारी नितिन पटेल पहुंचे. उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित किया. यह तक बताया कि चुनाव अब हाई प्रोफाइल हो गए हैं. जानिए क्या कहा.


गुजरात के पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन भाई पटेल ने कहा कि गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर और बीजेपी के काम पर सरकार को बराबर ला रहे हैं. हर चुनाव में विजय प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा इन सब के पीछे राजस्थान के प्रवासी कार्यकर्ताओं का सबसे बड़ा योगदान है जिन्होंने महीनो महीनो तक गुजरात में प्रवास कर भारतीय जनता पार्टी की जीत को सुनिश्चित किया. उन्होंने कहा कि समय के साथ चुनाव के प्रचार का माध्यम बदल गया है, उसका ट्रेंड बदल गया है. अब सब काम हाई प्रोफाइल और हाई टेक्नोलॉजी के साथ किया जा रहा है. 


घर-घर तक पहुंचेंगे प्रवासी कार्यकर्ता 
गुजरात प्रांत से भी अनेकों प्रवासी कार्यकर्ता राजस्थान में चुनाव के दरमियान प्रवास करेंगे और भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति और केंद्र की मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर घर-घर तक पहुंचेंगे. यहां वातावरण बना कर भारतीय जनता पार्टी को अधिक अधिक मतों से विजय प्राप्त करवाकर प्रदेश में सुशासन स्थापित करने में अहम योगदान देंगे. 


'सबसे भ्रष्ट निकम्मी सरकार है'
उन्होंने कहा कि राजस्थान के बहुत से निवासी गुजरात में अपना व्यापार कर रहे हैं. हम उन्हें भी राजस्थान में अपने मतदान को करने के लिए प्रेरित करेंगे. उन्होंने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार देश की सबसे भ्रष्ट निकम्मी सरकार है. इस सरकार के शासन में महिलाओं पर जो अत्याचार हुए हैं. यह अत्यंत ही शर्मनाक बात है. मुफ्त की रेवड़िया बांटकर अपने पापों को छुपाने का प्रयास किया है. गुजरात और राजस्थान में पेट्रोल में 12 रुपए लीटर का अंतर है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: गहलोत के मंत्री खाचरियावास का तंज, 'बीजेपी नेता एक- दूसरे को चैलेंज कर रहे और कांग्रेस...',