Rajasthan News: बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) के एक बयान पर कांग्रेस हमलावर है. कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष से इस्तीफा मांग लिया है. उन्होंने कहा कि जब भाजपा अध्यक्ष ने वर्ष 2013 से हो रहे भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और उस दौरान उनकी सरकार थी. उस सरकार में राजेंद्र राठौड़ खुद कैबिनेट मंत्री थे. उन्हें तो नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए .क्योंकि, ये उनके ही अध्यक्ष ने ही आरोप लगाया है .डोटासरा ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में पेपर लीक हो रहा है तो ऐसे में केंद्र सरकार को मजबूत कानून बनाना चाहिए. भाजपा के भ्रष्टाचार के आरोपों पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार किया है. इस मामले में डोटासरा ने राजेंद्र राठौड़ का इस्तीफा तक मांग लिया है.


अध्यक्ष ने ये बात कही थी


भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा था कि आखिर वो कौन अधिकारी हैं, जो सोना लेने के लिए मशहूर हैं. वो इतना चहेता क्यों हैं ? वर्ष 2013 के बाद से वो हर निर्णय करता है और कराता है और कौन उसको संरक्षण दे रहा है. उस संरक्षण के पीछे क्या खेल है. इसकी पूरी जांच होनी चाहिए. बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी के इस बयान के बाद से प्रदेश की राजनीति में चर्चा तेज हो गई है. क्योंकि, इसमें सीपी जोशी ने 2013 का जिक्र किया था. बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने भले ही उस ब्यूरोक्रेट्स का नाम न लिया हो लेकिन वर्ष 2013 से लेकर 2023 तक ख़ास अफसरों की तरफ इशारा कर दिया है.  


अध्यक्ष के बयान पर अध्यक्ष की नजर 


जयपुर के योजना भवन के IT डिपार्टमेंट की बेसमेंट में रखे 2 अलमारी से एक लैपटॉप बैग और ट्रॉली वाला सूटकेस मिला था. जिसमें करेंसी नोट मिले. इस पर भाजपा जहां कांग्रेस पर हमलावर है, वहीं अब भाजपा अध्यक्ष के बयान पर पूरी तरफ से कांग्रेस हमलावर हो गई है अध्यक्ष के बयान पर अध्यक्ष की नजर टिकीं हुई है.