Railway News: राजस्थान से जाने वाली कई ट्रेनों की बड़ी अपडेट आई है. कुछ को आंशिक रूप से रद्द किया गया है तो कुछ के रूट बदल दिए गए हैं. इससे हजारों यात्रियों की यात्रा पर प्रभाव पड़ेगा. बनारस जाने वाली जोधपुर-वाराणसी एक्सप्रेस के रूट में बदलाव किया गया है. जानें कोहरा और मौसम में आए बदलाव के बिना ही ये कदम क्यों उठाए गए? 


वाराणसी सिटी–जोधपुर रेलसेवा मार्ग परिवर्तित 


उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर शाहगंज-बिलवाई-तुलसीनगर स्टेशनों के दोहरीकरण काम के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इस कार्य के लिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा. इसी वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाड़ी संख्या 14854, वाराणसी सिटी–जोधपुर रेलसेवा जो 16 दिसंबर को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करेगी. वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग वाया लखनऊ-बाराबंकी–अयोध्या कैंट-जफराबाद स्टेशनों के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ-सुल्तानपुर जाफराबाद होकर संचालित होगी.


जयपुर-उदयपुर रेलसेवा रेगुलेट रहेगी


अजमेर मंडल के बेराच-मावली रेलखण्ड के मध्य स्थित बेराच-घोसुन्डा स्टेषनों के मध्य स्थित समपार फाटक संख्या 02 पर आरयूबी निर्माण कार्य के कारण ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित ये रेलसेवाएं रेगुलेट रहेगी. गाड़ी संख्या 09721, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा 16 दिसंबर 20 दिसंबर और 23 को भीलवाड़ा स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी. गाड़ी संख्या 09721, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 19.12.23 को भीलवाड़ा स्टेशन पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी.


जोधपुर–साबरमती– जोधपुर रद्द 


पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर अहमदाबाद और साबरमती स्टेशन पर अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं आंशिक रद्द रहेगी. इनमें गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा 16 दिसंबर से 08 जनवरी तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा आबूरोड तक संचालित होगी. यानी यह रेलसेवा आबूरोड-साबरमती स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी. वहीं गाड़ी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा 17 दिसंबर से 9 जनवरी को साबरमती के स्थान पर आबूरोड स्टेशन से संचालित होगी. यानी यह रेलसेवा साबरमती-आबूरोड स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी.



ये भी पढ़ें: Year Ender 2023: विधानसभा चुनाव से लेकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड तक, सालोभर सुर्खियों में छाया रहा राजस्थान