Ajmer News: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने अजमेर (Ajmer) को बड़ी सौगात दी है. अब दिल्ली से जयपुर तक शुरू की जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) अजमेर तक चलेगी.इसके साथ ही इस ट्रेन का ठहराव मार्बल सिटी किशनगढ़ में भी होगा.अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी (Bhagirath Choudhary) की मांग पर रेल मंत्री ने यह सौगात दी है.इस ट्रेन का ठहराव होने से अब अजमेर से दिल्ली तक का सफर कम समय में तय हो सकेगा.


मार्बल सिटी में भी होगा ठहराव
अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने सोमवार को दिल्ली पहुंचकर सेंट्रल हॉल में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की.सांसद ने मंत्री से आग्रह किया कि दिल्ली से जयपुर तक स्वीकृत हुई वंदे भारत ट्रेन को अजमेर तक बढ़ाने से प्रदेश के यात्रियों को अधिक लाभ मिल सकेगा.सांसद की बात को स्वीकारते हुए रेल मंत्री ने तत्काल हरी झंडी दे दी. चौधरी ने इस ट्रेन का ठहराव किशनगढ़ (Kishangarh) में करने की मांग भी की. रेल मंत्री को बताया कि किशनगढ़ में वर्ल्ड क्लास मार्बल मंडी और एयरपोर्ट है. ऐसे में ट्रेन यहां रूकने से यात्रियों को आवागमन में आसानी होगी और रेलवे को आर्थिक फायदा होगा. इस मांग को भी रेल मंत्री ने स्वीकार करते हुए किशनगढ़ में ट्रेन के ठहराव की स्वीकृति प्रदान की.


अजमेर स्टेशन पर दिखाएं हरी झंडी
सांसद ने वंदे भारत ट्रेन को अजमेर स्टेशन तक करने पर रेल मंत्री का आभार जताया.साथ ही उन्हें आमंत्रित किया कि वंदे भारत ट्रेन को अजमेर से हरी झंडी दिखाकर शुरू करें. इस दौरान भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया और असम के सांसद कामाख्या प्रसाद भी मौजूद थे.


रेलमंत्री ने किया स्टेशन का निरीक्षण
रेल मंत्री वैष्णव रविवार को ही शताब्दी ट्रेन से राजस्थान दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने जयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. जयपुर जंक्शन स्थित कैरिज व वैगन अनुरक्षण डिपो में वंदे भारत ट्रेन के रखरखाव की तैयारियों के बारे में जानकारी ली.उन्होंने कहा था कि इस महीने के अंतिम सप्ताह या फिर अगले महीने के पहले सप्ताह में वंदे भारत ट्रेन जयपुर से दिल्ली के बीच दौड़ने लगेगी.शुक्रवार को इसका पहला रैक जयपुर पहुंच जाएगा. ट्रेनिंग के लिए तकनीकी स्टाफ को चेन्नई भेजा है.


ये भी पढ़ें


Deeg News: डीग के जिला बनने की घोषणा से लोग गदगद, मंत्री विश्वेंद्र सिंह का चांदी का मुकुट पहनाकर किया स्वागत