Deeg News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) द्वारा राजस्थान में 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाने की घोषणा के बाद पूरे प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. भरतपुर के उपखण्ड डीग (Deeg) को भी जिला बनाने की घोषणा की गई है. डीग को जिला बनाने की मांग कई वर्षों से की जा रही थी लेकिन अब कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह (Vishvendra Singh) के प्रयासों के बाद मुख्यमंत्री ने डीग को जिला बनाने पर मुहर लगा दी है. जब से डीग को जिला बनाने की घोषणा हुई है तभी से डीग के विभिन्न सामाजिक संगठन मिठाई बांटकर और आतिशबाजी कर अपनी ख़ुशी का इजहार कर रहे हैं. 


डीग में कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह का भव्य स्वागत 
डीग के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा आज कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह का स्वागत सम्मान कार्यक्रम का आयोजन डीग के लक्ष्मण मंदिर के सामने आयोजित किया गया. डीग पहुंचने पर डीग के सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों ने कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह का साफा,फूल माला एवं चांदी का मुकुट पहनाकर और चंडी की गदा देकर भव्य स्वागत किया. 


बरसात में भी डटे रहे लोग 
डीग को नया जिला बनाने की घोषणा से लोगों में काफी ख़ुशी और उत्साह देखने को मिला. पूर्वी राजस्थान में तीन दिन से मौसम ख़राब चल रहा है. बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से किसान काफी परेशान हैं लेकिन फिर भी मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के स्वागत सम्मान समारोह में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और मंत्री विश्वेन्द्र सिंह का स्वागत सम्मान कर डीग को जिला बनाने का आभार जताया. 


क्या कहा मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने 
मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने स्वागत सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए डीग को जिला बनाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा की डीग की जनता जनार्दन और सरदारी की तरफ से और मेरी तरफ से राजस्थान के ओजस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बहुत-बहुत आभार प्रकट करना चाहता हूं कि उन्होंने डीग की बहुत पुरानी मांग को जिला बनाकर पूरा किया है, भगवान उनको दीर्घायु दे. उन्होंने कहा कि आपका उन पर हम सब पर आशीर्वाद बना रहे. डीग के जिला बनने से कितने फायदे हैं यह आप लोग अच्छी तरह जानते हैं. 


मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने ली मजाकिया चुटकी 
मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने डीग की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे डीग के शहर में रहने वाले लोगों से एक शिकायत है कि आप हमेशा मुझे हराकर भेजते हो. डीग को जिला बनाकर मैंने वायदा पूरा कर दिया है अब तो वोट दे देना. इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर गिर्राज महाराज के जयकारे लगने लगे.


यह भी पढ़ें:


G-20 Meeting: जी-20 बैठक के लिए तैयार हुआ उदयपुर, इन तीन मुद्दों पर 19 देशों के बीच होगी चर्चा