Pulwama Attack Anniversary: 14 फरवरी को पुलवामा हमले की चौथी बरसी है. इस दिन गोविन्दपुर बासड़ी के लाल रोहिताश लांबा उन सीआरपीएफ वीर जवानों में शामिल थे जो पुलवामा हमले में शहीद हो गए थे. उन्हें आज जयपुर ही क्यों, पूरा देश याद कर रहा है. शहीद हुए जयपुर के रोहिताश लांबा का जन्म 14 जून 1991 को गोविंदपुर बासड़ी गांव में हुआ था. काफी मेहनत के बाद रोहिताश लांबा 2011 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे. शहीद रोहिताश लांबा (76 बटालियन) में तैनात थे. जब लाम्बा शहीद हुए थे तो उसके तीन महीने पहले ही वो पिता बने थे. 


फरवरी 2019 में हमले से पहले ही वह घर होकर आए थे. बहुत सारी यादें उनके घर के लोगों के पास हैं. जाते समय वह परिजनों से जल्द वापस आने की बात कह कर गए थे. जानकारी के अनुसार, सुबह जैसे ही शहीद लांबा का पार्थिव देह पहुंचा तो पूरा गांव बहादुर बेटे के अंतिम दर्शन करने और अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ पड़ा था. उस दौरान रोहिताश लांबा की शवयात्रा में शहर के हजारों लोग शामिल हुए थे 


शाहपूरा के लाल को खोया देश ने
जयपयर शहर से कुछ किमी दूर शाहपुर के जाबांज रोहिताश लांबा के शहीद होने की खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया था. शहीद के एक दोस्त ने बताया कि रोहिताश उनका जिगरी दोस्त था. दोस्त ने बताया था कि रोहिताश की पत्नी ने तीन महीने पहले ही एक बेटे को जन्म दिया था. अभी शादी को एक साल हुआ था. रोहिताश की शहादत सुन पूरा प्रदेश सदमें और आक्रोश से भर गया था. उनके दोस्तों ने अपनी-अपनी बातें उस समय मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से रखी थी.


शहादत के समय महज तीने महीने का था बेटा 
परिजनों ने बताया था जब रोहिताश शहीद हुए थे तब उनका बेटा ध्रुव मात्र तीन महीने का था. अब वो लगभग चार साल हो गया है. वह भी सेना में बड़ा अफसर बनने का सपना देख रहा है. उस दौरान ध्रुव को जब पिता की तस्वीर दिखाई गई थी तो पहचान भी नहीं पाया था. रोहिताश के दोस्तों ने उस तीन महीने के बच्चे की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. एक बेहद नवजात की तस्वीर को देखकर सभी की आँखें भर आई थी. जब फोटो शेयर हुई थी तो ध्रुव मात्र दो दिन का था. अभी लोग रोहिताश के उस दिन को भूल नहीं पाए हैं. जयपुर हो राजस्थान सभी जगह रोहिताश के लिए आवाज उठी थी. पूरा प्रदेश गमगीन हो गया था.


यह भी पढ़ें: Pulwama Attack 2019: पुलवामा हमले के शहीद की पत्नी का छलका दर्द, कहा- '... इसलिए बेटे को सेना में नहीं भेजूंगी'