Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल और पूर्व मंत्री शांति धारीवाल के बीच सियासी मतभेद दूर होने के संकेत मिल रहे हैं. पिछले करीब 10 साल से धुर विरोधी रहे कोटा उत्तर के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल और पूर्व मंत्री शांति धारीवाल गुरूवार (28 मार्च) को एक साथ नजर आए.


कोटा बूंदी सीट से लोकसभा प्रत्याशी का टिकट मिलने के बाद प्रहलाद गुंजल प्रदेश के पूर्व मंत्री शांति धारीवाल साथ में दिखे. प्रहलाद गुंजल देर शाम शांति धारीवाल की आवास पर पहुंचे और उनसे आशीर्वाद लिया. 


राजस्थान के पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने भी प्रहलाद गुंजल को प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आपको उम्मीदवार बनाया है और हम सब मिलकर पार्टी के लिए पूरी मेहनत करेंगे. वहीं, प्रहलाद गुंजल ने भी मुलाकात के दौरान कहा कि आपके मार्गदर्शन में ही चुनाव लड़ा जाएगा. 


प्रहलाद गुंजल और पूर्व मंत्री शांति धारीवाल एक साथ दिखे


कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल और पूर्व मंत्री शांति धारीवाल के बीच करीब 1 घंटे तक अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा हुई. साथ ही चुनाव के मद्देनजर तैयारी को लेकर भी प्रहलाद गुंजल और पूर्व मंत्री धारीवाल ने आगामी रणनीति पर चर्चा की. इससे पहले विधानसभा चुनाव में गुंजल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निवास पर गए थे, लेकिन हार के बाद उन्हीं पर हमलावर हो रहे हैं.


कांग्रेस सरकार और धारीवाल पर लगाए थे आरोप


प्रहलाद गुंजल ने बीजेपी में रहते हुए शांति धारीवाल पर जमकर हमले बोले थे. कई बार उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. चम्बल रिवर फ्रंट को लेकर भी एनजीटी में वाद दायर किया था, जिसके चलते अशोक गहलोत भी चम्बल रिवर फ्रंट के उद्घाटन पर नहीं आए थे. इसके साथ ही धारीवाल की एक होटल और उनके बेटे सहित कई मामलों पर हमलावर रहे थे, लेकिन आज दोनों का मिलन राजनैतिक गलियारे में काफी चर्चा का विषय है.


बता दें कि प्रहलाद गुंजल ने हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. कोटा में बीजेपी ने 2 बार के सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को चुनाव मैदान में उतारा है. अब गुंजल और ओम बिरला के बीच चुनावी मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें:


Lok Sabha Election 2024: नागौर से नामांकन दाखिल करने के बाद हनुमान बेनीवाल के बदले सुर, कांग्रेस-BJP पर कह दी ये बात