Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव की पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. कल यानी बुधवार (26 मार्च) को नामांकन का आखिरी दिन था. जिसमें प्रदेश की 12 लोकसभा सीट के लिए 131 प्रत्याशियों ने कुल 179 नामांकन दाखिल किया है. जयपुर की दोनों सीटों पर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 


सबसे अधिक नामांकन जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर किया गया है. जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 17 प्रत्याशियों ने 24 नामांकन प्रस्तुत किए हैं. वहीं सबसे कम करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से 4 प्रत्याशियों ने 5 नामांकन प्रस्तुत किए हैं. लोकसभा चुनाव-2024 के तहत प्रथम चरण के 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अब तक 131 प्रत्याशियों ने 179 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए हैं. 


नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन बुधवार (27 मार्च) को 91 प्रत्याशियों ने 129 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि बुधवार को गंगानगर से 2, बीकानेर से 8, चूरू से 15, झुंझुनू से 9, सीकर से 10, जयपुर ग्रामीण से 12, जयपुर से 6, अलवर से 6, भरतपुर से 4, करौली-धौलपुर से 4, दौसा से 4 और नागौर नागौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 8 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किया है.


दो दिन बाद नामांकन ले सकते हैं वापस 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में 20 मार्च को प्रथम चरण के मतदान के लिए चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी. प्रथम चरण के चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 28 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा होगी वहीं, 30 मार्च तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे. 


प्रदेश में पहले चरण में 19 अप्रैल को और दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा और मतगणना 4 जून को होगी. जयपुर से बीजेपी की मंजू शर्मा और कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास ने नामांकन दाखिल किया है. ग्रामीण से बीजेपी के राव राजेंद्र सिंह और कांग्रेस के अनिल चोपड़ा ने परचा भरा है. 


कहां कितने भरे गए नामंकन?
प्रदेश की गंगानगर सीट पर 9 प्रत्याशियों ने 11 नामांकन दाखिल किया है. इसी तरह बीकानेर से 9 प्रत्याशियों ने 13 नामांक, चूरू से 16 प्रत्याशियों ने (21 नामांकन, झुंझुनू  से 10 प्रत्याशियों ने 12 नामांकन, सीकर से 16 प्रत्याशियों ने 20 नामांकन और जयपुर ग्रामीण से 17 प्रत्याशियों ने 24 नामांकन दाखिल किया है.


इसी तरह जयपुर सीट पर 16 प्रत्याशियों ने 24 नामांकन, अलवर में 10 प्रत्याशियों ने 17 नामांकन, भरतपुर में 6 प्रत्याशियों ने 7 नामांकन, करौली- धौलपुर में 4 प्रत्याशियों ने 5 नामांकन, दौसा में 8 प्रत्याशियों ने 13 नामांकन, नागौर में 10 प्रत्याशियों ने 12 नामांकन किया गया है. अब इन नामांकन पत्रों की जांच होगी. अप्रैल के पहले सप्ताह से चुनाव प्रचार तेज हो जाएगा. सभी दलों के नेता यहां पर डेरा जमाने वाले हैं. 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'हमने 3 दिवाली मनाई और 2 होली भी मनाएंगे...', गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान का क्या है मतलब?