Alwar News: अलवर (Alwar) पुलिस ने बुधवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. उन्हें एक 63 वर्षीय व्यवसायी के अपहरण और हत्या के आरोप में 40 लाख रुपये की फिरौती के लिए गिरफ्तार किया गया है. दावा किया जा रहा है कि ये तीनों आरोपी कुख्यात पपला गैंग से जुड़े हैं.


पुलिस ने आरोपियों की पहचान तिजारा निवासी बलजीत सिंह उर्फ ​​बल्ली (25), अलवर निवासी अशोक उर्फ ​​झुन्नू (28), अलवर निवासी विकास सिंह (19) और लाड़िया मोहल्ला निवासी विकास सिंह (19) के रूप में की है. दावा है कि ये तीनों पपला गैंग के सदस्य हैं. आरोपियों ने 29 जुलाई को व्यवसायी घनश्याम सैनी का अपहरण कर हत्या कर दी थी. आरोपियों ने यह हत्या इसलिए कि क्योंकि पीड़ित ने पहले चीकू गिरोह के अपने प्रतिद्वंद्वियों की आर्थिक मदद की थी.


SUV से किया पीछा


पुलिस ने राजा उर्फ ​​शिब्बू (23), अमित सोनी (25) और कमल उर्फ ​​मोंटी को तीन लोगों के रूप में सूचीबद्ध किया है. यह सब लोग साजिश के लिए वांछित हैं. पुलिस ने खुलासा किया 29 जुलाई जब सैनी स्कूटर पर एक नाई की दुकान से निकला तो आरोपियों ने उसका पीछा किया. जब सैनी दुकान से बाहर निकला, तो उन्होंने उसे अपनी एसयूवी में धकेल दिया और उसे जरोली के एक जंगल में ले गए.


फिरौती देने से किया इनकार 


आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने और उनके सहयोगियों ने सैनी से कहा कि अगर वह सुरक्षित वापस लौटना चाहते हैं तो 10 करोड़ रुपये जमा कर दें. सैनी ने 10 करोड़ रुपये देने से इनकार कर दिया. आरोपी ने 40 लाख रुपये की फिरौती के लिए कहा. सैनी ने आरोपी को कुछ भी देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद उन्होंने उसे पीट-पीट कर मार डाला. एक अधिकारी ने कहा बताया कि आरोपी उसके शव को तिजारा के नौरंगाबाद ले गया और वहीं छोड़ दिया.


पुलिस ने बताया कि कंट्रोल रूम में फोन आया था कि एक अज्ञात शव सड़क के किनारे पड़ा है. अलवर पुलिस ने यह भी दावा किया कि विभिन्न व्यवसायों के अलावा, सैनी कथित तौर पर कुछ सट्टेबाजी के कारोबार से भी जुड़ा था. वह अलवर के कोतवाल थाना क्षेत्र के प्रताप बास का निवासी था.


यह भी पढ़ेंः


Ajmer News: 19 गाड़ियों के परमिट सस्पेंड होने से वाहन चालकों में हड़कंप, जानिए क्या है इसकी वजह


Invest Rajasthan Summit 2022: इन्वेस्टमेंट को हकीकत में बदलने में जुटी राजस्थान सरकार, हासिल किए 10 ट्रिलियन के निवेश के प्रस्ताव