Ajmer News: परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ने 19 वाहनों के परमिट निलंबित कर दिए हैं. अब ये वाहन रूट पर नहीं चल सकेंगे. अजमेर में इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है. माना जा रहा है कि इसी तरह की कार्रवाई अन्य वाहनों के खिलाफ भी की जाएगी.


यात्रियों से मिली थी शिकायतें


क्षेत्रीय परिवहन एवं सड़क सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि अजमेर शहर के विभिन्न मार्गों पर चलने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. शिकायत प्राप्त हुई थी कि ये वाहन निर्धारित किए गए पूरे मार्ग पर नहीं चल रहे थे. चालकों की ओर से यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार की कई शिकायतें भी थी. इस पर जांच के बाद तबीजी से जनाना अस्पताल मार्ग तक परमिट वाले सभी वाहनों को परमिट निलंबन नोटिस जारी किया गया. 19 वाहनों के परमिट को निलंबित कर दिया गया है. बाकी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.


29 रूट पर 894 व्हीकल


राठौड़ ने कहा कि अजमेर शहर में 29 शहरी रूट पर करीब 894 वाहनों को परमिट जारी किया गया है. इन मार्गों पर चलने वाले वाहनों के परिवहन कार्यालय में पूरे निर्धारित मार्ग पर परिवहन सेवा प्रदान नहीं करने, यात्रियों से दुर्व्यवहार करने और निर्धारित किराया से अधिक शुल्क वसूलने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए परिवहन उड़न दस्ता जिला परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) के माध्यम से औचक निरीक्षण कर रहे हैं.


इन कारणों से परमिट सस्पेंड


परिवहन विभाग ने पूरे मार्ग पर परिवहन सेवा प्रदान नहीं करने, निर्धारित दरों से अधिक किराया वसूलने और अन्य मोटर वाहन अपराध करने वाले वाहनों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई किया. विभाग ने 19 परमिट भी रद्द कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि सभी अनुज्ञापत्र प्राप्त वाहन मोटर वाहन नियम के प्रावधानों के अनुसार यात्रियों को पूरे मार्ग पर परिवहन सेवा प्रदान करें. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ेंः


Rajasthan: रक्षाबंधन से पहले बढ़ी घेवर की डिमांड, बाजार में 25 हजार रुपये प्रति किलो तक है कीमत


Kota News: कोटा में पाए जाते हैं सबसे ज्यादा इन प्रजातियों के सांप, 10 साल से चल रही बचाने की मुहिम