PM Surya Ghar Yojana In Sangod: ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सांगोद विधानसभा क्षेत्र के कनवास में पीएम सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojana) का शुभारम्भ किया. इस पहल से सांगोद प्रदेश में पहला टाउन बन गया है, जहां घर-घर में सोलर बिजली का उत्पादन हो सकेगा.


ऊर्जा मंत्री ने सांगोद विधानसभा क्षेत्र के कनवास में योजना का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर में सोलर संयंत्र होंगे, हर घर बिजली उत्पादक बनेगा. इससे परिवारों का विद्युत पर होने वाला खर्च बचेगा, परिवार आर्थिक सुदृढ होंगे. वहीं, ऊर्जा की पर्याप्त और गुणवत्तापूर्ण उपलब्धता रहेगी.


ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सूर्य घर योजना से क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे, क्षेत्र संपन्न होगा. यह पहल पर्यावरण संतुलन में भी सहायक बनेगी. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस तरह सांगोद पूरे प्रदेश के लिए मॉडल बनेगा.


उन्होंने बताया कि सांगोद विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान सोलर एसोसिएशन के साथ मिलकर सूर्य घर योजना को एक वर्ष में क्रियान्वित किया जाएगा. ऊर्जा मंत्री ने बताया कि कुसुम सी योजना में जीएसएस के निकट की किसान की जमीन पर सोलर संयंत्र लगाकर विद्युत उत्पादन एवं प्रसारण किया जा सकेगा. 


उन्होंने बताया कि हाल ही विद्युत सुदृढीकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा आगे के 20 वर्षों को लक्ष्य करते हुए 33 हजार मेगा वाट विद्युत उत्पादन के लिए 1.60 हजार करोड के एमओयू किए गए हैं. ऐसे प्रयासों से प्रदेश विद्युत उत्पादन में सरप्लस होकर अन्य प्रदेशों को बिजली देगा और मॉडल स्टेट बन सकेगा.


पायलट प्रोजेक्ट के तहत राजस्थान में सांगोद
उन्होंने कहा राज्य सरकार का वादा है कि किसानों को 8 घंटा बिजली मिले, वह भी दिन में ताकि किसान को कडाके की सर्द रातों में खेत पर काम ना करना पडे. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हर खेत को पानी, हर घर नल से जल के लिए भी सरकार संकल्पित है.


राजस्थान सोलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील बंसल ने बताया कि देश में पीएम सूर्य घर योजना में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चयन किए गए क्षेत्रों में राजस्थान में सांगोद, पुष्कर तथा फलौदी को शामिल किया गया है जिनमें यह पहल करने वाला सांगोद पहला टाउन बन गया है. उन्होंने बताया कि एसोसिएशन का क्षेत्र में कार्यालय स्थापित कर शीघ्र ही जागरूकता गतिविधियां कर ग्रामीणों को सौर ऊर्जा के लाभ और महत्व बताकर उन्हें छत पर सोलर संयंत्र लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा.


अच्छे वोल्टेज के साथ पर्याप्त बिजली मिलेगी
ऊर्जा मंत्री ने कनवास में 27 करोड़ लागत से 132 केवी जीएसएस का शिलान्यास किया. कनवास में जीएसएस बनने से किसान एवं आम वि़द्युत उपभोक्ता को बड़ी सौगात मिलेग. क्षेत्र के लगभग 90 गांवों को बिना ट्रिपिंग के, अच्छे वोल्टेज के साथ पर्याप्त बिजली मिल सकेगी.


जीएसएस बनने से इस ओर के अन्य क्षेत्रों में भी विद्युत प्रसारण हो सकेगा. इससे पूर्व ऊर्जा मंत्री ने जीएसएस के लिए विधिवत शिलान्यास किया. इसी अवसर पर 19.68 लाख लागत से निर्मित पशु चिकित्सा उपकेंद्र खजूरी का शिलान्यास किया. आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 41 लाख रुपये लागत से निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र मंडाप का लोकार्पण भी किया गया.


ये भी पढ़ें: NEET Application: विद्यार्थियों को मिला मौका, नीट यूजी परीक्षा फॉर्म में करेक्शन की तारीख बढ़ी