Rajasthan Petrol Diesel Price Reduced: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने लोकसभा चुनाव से पहले मास्टर स्ट्रोक मार दिया है. विधानसभा चुनाव के दौरान डीजल और पेट्रोल के दामों में राहत देने की बात बीजेपी करती थी. सरकार बनने के बाद से लगातार यही सवाल किया जा रहा था. लेकिन अब राजस्थान की सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है, जिसमें डीजल और पेट्रोल के दामों में बड़ा अंतर होगा. 


रोचक बात यह है कि राजस्थान के अलग-अलग जिलों में तेल के रेट भी अलग होंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि डीजल और पेट्रोल को लेकर कई विसंगति रही हैं, जिसे दूर किया गया है. इसका असर प्रदेश में दिखाई देगा. इसके साथ ही कई और बड़े फैसले किये गए हैं. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले डीजल-पेट्रोल एसोसिएशन ने आंदोलन भी किया था. कल सुबह 6 बजे डीजल और पेट्रोल के दाम में अंतर मिलेगा.


इन जिलों में थी बड़ी विसंगति
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर बनी हुई विसंगति को समय-समय पर दूर करने की मांग होती थी. जयपुर, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर, गंगानगर जिले में डीजल और पेट्रोल के रेट में बड़ा अंतर था. इसका असर यह था कि प्रदेश में ही डीजल और पेट्रोल के रेट में 5 रुपये का अंतर था. इस पर किसी सरकार ने ध्यान नहीं दिया था, इसे ठीक किया गया है. डीजल और पेट्रोल के वैट कम करने से 1500 करोड़ का भार राज्य सरकार पर आएगा.


जोधपुर और गंगानगर में बीजेपी के लिए परेशानी
राजस्थान के विधानसभा चुनाव में भले ही बीजेपी की जीत हुई हो लेकिन गंगानगर और जोधपुर लोकसभा सीट पर पार्टी को परेशानी हो सकती है. इसलिए अब बीजपी ने बड़ा मास्टर-स्ट्रोक चल दिया है. क्योंकि, इन जिलों के किसानों में डीजल और पेट्रोल की कीमत को लेकर नाराजगी बनी हुई थी. 


इसका असर भी विधानसभा के हुए उपचुनाव में दिखा भी है. करणपुर विधान सभा सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी के राज्यमंत्री की हार हुई. ऐसे में पार्टी लोकसभा में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती. इसलिए इन जिलों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर ज्यादा असर पड़ेगा.


यह भी पढ़ें: राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती, DA में इजाफा, लोकसभा चुनाव से पहले भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला