Mumbai-Delhi Expressway Accident: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के बोली थाना क्षेत्र के बनास पुलिया के पास दिल्ली - मुंबई एक्सप्रेस वे पर विगत रविवार को सुबह हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी और एक बच्चे और एक बच्ची घायल हो गए थे. जिसका इलाज जयपुर में चल रहा है. 


हादसे में 6 लोगों की मौत हुई और दो बच्चे घायल हुए है जिसमे एक ही परिवार के पांच लोग और एक ड्राइवर की मौत हुई है. घायल दो बच्चों का अब इस दुनिया में दादी के आलावा कोई नहीं बचा है. पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए. 


कार का पूजन और दर्शन कराने के लिए आये थे
पुलिस के अनुसार मनीष शर्मा और सतीश शर्मा पुत्र रामअवतार शर्मा और दोनों की पत्नियां अनीता शर्मा और पूनम शर्मा और बुआ संतोष शर्मा के साथ कार चालक कैलाश चौधरी, मनीष शर्मा दो बच्चे दीपाली और मनन सभी कार से त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन कराने और कार का पूजन कराने के लिए आये थे, लेकिन सुबह 6 बजे सड़क हादसे में परिवार के 5 लोगों की और ड्राइवर कैलाश की मोत हो गई और दो बच्चे दीपाली और मनन घायल हो गए. दीपाली और मनन को अस्पताल से जयपुर के लिए रेफर कर दिया जहां उनका इलाज जारी है.  


11 दिन पहले ही खरीदी थी नई कार 
बताया गया है की मनीष और सतीश ने 11 दिन पहले ही नई गाड़ी खरीदी थी. नै गाड़ी का ही पूजन कराने के लिए सवाई माधोपुर स्थित त्रिनेत्र गणेश जी की दर्शन करने के लिए 4 मई की रात को लगभग डेढ़ बजे सीकर से रवाना हुए थे. पुलिस ने बताया की कार के आगे एक केंट्रा गाड़ी चल रही थी. अचानक केंट्रा गाड़ी ने टर्न ले लिया पीछे चल रही कार केंट्रा में कार घुस गई और सभी 6 लोगों की मौत हो गई. परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.


ये भी पढ़ें: अशोक गहलोत को बड़ी जिम्मेदारी, क्या बचा पाएंगे कांग्रेस का गढ़?