Rajasthan Youth Congress: राजस्थान में आखिरकार आठ महीने बाद यूथ कांग्रेस (Youth Congress) को अध्यक्ष मिल गया है. संगरिया के नवनिर्वाचित विधायक अभिमन्यु पूनिया (Abhimanyu Poonia) को अध्यक्ष बनाया गया है. इनके साथ ही यशवीर शूरा और सुधींद्र मूंड को कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया गया है. चुनाव जीतने के बाद से अभिमन्यु दिल्ली में हैं. जहां पर उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge), महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal), कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की है. कार्यकारी अध्यक्ष बने यशवीर शूरा का कहना है कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे मजबूती से निभाया जाएगा. 


यूथ कांग्रेस के लिए कराए गए चुनाव में अभिमन्यु पूनिया, सुधींद्र मूंड और यशवीर सूरा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में थे लेकिन जब रिजल्ट घोषित हुआ तब अभिमन्यु पूनिया प्रथम, सुधींद्र मूंड (Sudhindra Moond) और यशवीर शूरा (Yashveer Shoora) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर थे. जिसमें 30 हजार से अधिक मतों से अभिमन्यु पूनिया पहले स्थान पर रहे. उन्हें इंटरव्यू के लिए दिल्ली में बुलाया ही नहीं गया. 13 मई को घोषित नतीजे के बाद अब उन्हें अध्यक्ष घोषित किया गया है.



संगरिया से जीते चुनाव 
हनुमानगढ़ जिले की संगरिया विधानसभा सीट से अभिमन्यु पूनिया ने चुनाव लड़ा और लगभग 40 हजार से अधिक मतों से चुनाव जीता है. उसके बाद से यह माना जा रहा था कि अब यूथ कांग्रेस का रिजल्ट घोषित हो जाएगा. वहीं यशवीर शूरा मालपुरा से टिकट मांग रहे थे लेकिन उन्हें नहीं मिला और सुधींद्र मुंड में चुनाव मैदान में नहीं थे. अब इस नई घोषणा के बाद यहां पर जल्द ही यूथ कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित हो सकती है. 


अभिमन्यु को मिले थे 2 लाख से ज्यादा वोट
यूथ कांग्रेस के लिए हुए चुनाव में कुल वोटिंग करीब 20 लाख से ज्यादा हुई थी. काउंटिंग के दौरान 7 लाख 70 हजार वोट ही काउंट किए गए थे. कुल 12 लाख 30 हजार वोटों को खारिज किया गया था. चुनाव में अभिमन्यु पूनियां को 230079, सुधींद्र मुंड 197385 यशवीर शूरा 159640 को वोट मिले थे. 


ये भी पढ़ें-  Rajasthan News: राजस्थान में पेपर लीक मामले में SIT का गठन, सीएम भजन लाल शर्मा से छात्रों ने की ये अपील