Rajasthan Lok Sabha Election 2024: मेवाड़ वागड़ की 4 संसदीय क्षेत्रों राजसमंद, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़ और उदयपुर में 26 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है. 8 अप्रैल को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था. चारों लोकसभा सीटों पर 44 प्रत्याशी मैदान में हैं. ऐसे में मुकाबला दिचलस्प होने वाला है.


कहीं त्रिकोणियो और कहीं बीजेपी कांग्रेस में सीधी टक्कर हो सकती है. क्षेत्रीय दल भी बीजेपी कांग्रेस का गणित बिगाड़ सकते हैं.


उदयपुर लोकसभा सीट 


उदयपुर संसदीय क्षेत्र में 8 विधानसभा उदयपुर, उदयपुर ग्रामीण, झाडोल, सलूंबर, खेरवाड़ा, धरियावद, आसपुर और गोगुंदा हैं. मतदाताओं की संख्या 22 लाख 30 हजार 971 है. पुरुष मतदाता 11 लाख से ज्यादा और महिला मतदाताओं की संख्या 10 लाख 97 हजार 745 है.


राजनीतिक दृष्टि से देखने पर बीजेपी और कांग्रेस में टक्कर नजर आती है. उदयपुर सीट पर पहली बार भारत आदिवासी पार्टी का प्रत्याशी भी मैदान में है. 8 विधानसभा में 2 पर भारत आदिवासी पार्टी के विधायक हैं. ऐसी स्थिति में वोटों का गणित बिगड़ सकता है. उदयपुर के चुनावी रण में 8 प्रत्याशियों ने ताल ठोंकी है. बीजेपी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, भारत आदिवासी पार्टी, इंडियन पीपल ग्रीन पार्टी और महिला समेत तीन निर्दली उम्मीदवार हैं. 


बांसवाड़ा लोकसभा सीट


बांसवाड़ा संसदीय क्षेत्र में भी 8 विधानसभा बांसवाड़ा, कुशलगढ़, गढ़ी, घाटोल, बागीदौरा, चौरासी, डूंगरपुर, सागवाड़ा हैं. इस बार काफी दिलचस्प मुकाबला होने जा रहा है. बीजेपी और भारत आदिवासी पार्टी के बीच सीधी टक्कर लगती है. लेकिन कांग्रेस ने भारत आदिवासी पार्टी से गठबंधन कर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. बांसवाड़ा सीट पर भी 8 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी, कांग्रेस, भारत आदिवासी पार्टी, इंडियन पीपल ग्रीन पार्टी और 3 निर्दलीय हैं.


राजसमंद लोकसभा सीट 


राजसमंद लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. दोनों के अलावा तीसरी पार्टी वोट बैंक को प्रभावित करने वाली नहीं है. कुल 10 प्रत्याशी चुनावी रण में उतरे हुए हैं. बीजेपी, कांग्रेस, बसपा, भारतीय जन अधिकार पार्टी, भीम ट्राइबल कांग्रेस और 5 निर्दलीय प्रत्याशी हैं. राजसमंदर में भी 8 विधानसभा हैं. आठों सीटों पर बीजेपी के विधायक हैं. राजसमंद, नाथद्वारा, कुंभलगढ़, भीम, ब्यावर, मेड़ता, डेगाना और जैतारण है. राजसमंद 4 जिले के विधानसभा से मिलकर लोकसभा बनी है. 


चितौड़गढ़ लोकसभा सीट 


बांसवाड़ा के बाद सबसे हॉट सीट चित्तौड़गढ़ लोकसभा है. चित्तौड़गढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. भारत आदिवासी पार्टी ने चित्तौड़गढ़ से प्रत्याशी उतारा है. विधानसभा चुनाव में भारत आदिवासी पार्टी को 60 हजार से ज्यादा वोट मिले थे. कुछ हद तक आदिवासी पार्टी गणित बिगाड़ सकती है. चित्तौड़गढ़, बेगू, बड़ी सादड़ी, निंबाहेड़ा, कपासन, मावली, वल्लभनगर और प्रतापगढ़ विधानसभा है. 8 में से 6 बीजेपी, 1 कांग्रेस, 1 निर्दलीय विधायक हैं. 


चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से 18 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी, कांग्रेस, भारत आदिवासी पार्टी, बसपा, अखिल भारतीय कांग्रेस दल (अंबेडकर), एकम सनातन भारत दल, राइट टू रिकॉल पार्टी, पहचान पीपल पार्टी, विश्व शक्ति पार्टी और 9 निर्दलीय हैं. 


कांग्रेस में सचिन पायलट का चला 'जादू', राजस्थान में युवाओं को दिलाया मौका, अब छत्तीसगढ़ में भी शुरू किया ये काम