Bharatpur Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता सचिन पायलट मंगलवार (9 अप्रैल) को डीग जिले के खोह इलाके में पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. पायलट की यह जनसभा खोह में आयोजित हुई थी. सचिन पायलट ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा की देश में लोकतंत्र मजबूत रहे इसके लिए बीजेपी को हटाकर कांग्रेस को लाना पड़ेगा. 

जनसभा को सम्बोधित करते हुए पायलट ने कहा, ''भरतपुर जिला हवा पलटना जानता है. देश अब बदलाव चाहता है. 4 सौ से ज्यादा सीटें लाकर कभी कांग्रेस ने नहीं कहा कि, वह देश को बीजेपी मुक्त बनाना चाहते हैं. इसलिए अब बदलाव जरूरी है.''

राजस्थान के लोग बदलाव चाहते हैंसचिन पायलट ने कहा, ''देश में लोकसभा का चुनाव देश में होने वाला है. इस बार का चुनाव देश की तकदीर को तय करने वाला चुनाव हैं. हमें वोट बहुत सोच समझकर पेटी में डालनी हैं. कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार बीजेपी से बेहतर है. कांग्रेस पार्टी 140 साल से देश की सेवा कर रही है. 10 साल की केंद्र सरकार की तुलना कर लो और कांग्रेस सरकार की तुलना कर लो, दोनों पार्टियां, दोनों विचारधारा हर जगह हम आगे हैं. अब जो माहौल देश में बना है. हर जगह लोग बदलाव चाह रहे हैं. ''

'हजारों करोड़ रुपये बीजेपी ने लिए हैं'पायलट ने कहा कि 10 साल में लोग एक ही चीज देख-देख कर थक चुके हैं. बीजेपी की सरकार ने 10 सालों में देश में ऐसा माहौल बनाया है. जहां प्रतिशोध की राजनीति हो रही है. बदले की भावना से राजनीति हो रही है. विपक्ष की आवाज को कुचलने का काम किया जा रहा है. कांग्रेस के खाते सीज किए गए. चुनावी बांड माध्यम से हजारों करोड़ रुपये बीजेपी ने लिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, यह इलेक्टोरल बांड गैरकानूनी है. उनकी जांच नहीं हो रही. कांग्रेस पार्टी के खाते सीज किए जा रहे हैं. विपक्ष के लोगों को जेल में डालने का काम किया जा रहा है. 

'कांग्रेस पहले ला चुकी है 400 से ज्यादा सीटें'कांग्रेस नेता ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस पहले ही 400 पार लोकसभा सीटें राजीव गांधी के समय में लेकर आये थे. अब यह  400 पार के नारे दे रहे हैं. जब 400 पार कांग्रेस के प्रधानमंत्री लेकर आये थे तो, उन्होंने इस तरह का अहंकार घमंड नहीं दिखाया था. उन्होंने कभी नहीं कहा कि, मैं देश को बीजेपी मुक्त बनाना चाहता हूं. देश में विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रहे हैं वह स्वच्छ परंपरा नहीं है. इसलिए यह जरूरी नहीं है की, संजना सांसद बनती हैं या नहीं बनती जरूरी यह है कि, देश में बदलाव जरूरी है.

देश में बदलाव करने के लिए हमारा गठबंधन हुआ है. इंडिया एलाइंस के तमाम नेता साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी के पास देश में बढ़ती महंगाई रोजगार के लिए कोई उपाय नहीं है. उनके पास धर्म के अलावा और किसी मुद्दे पर भाषण देने का मतलब नहीं है.

400 पार के बाद क्या होगा खुद सोच लो सचिन पायलट बोले बीजेपी के जब 300 संसद से पार हो गए तो उन्होंने क्या काम किया. किसानों के खिलाफ 3 काले कानून बनाये, नोटबंदी कर दी, GST लागू कर दी, मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला जा रहा है. अब आप खुद सोच लो की अगर बीजेपी 400 पार हो गई तो क्या होगा.  हमारी देश की संवैधानिक संस्थाएं हैं उन पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं. यह बहुत चिंता का विषय है. लोकतंत्र का मतलब यह नहीं है कि, हमें वोट देने का अधिकार है. लोकतंत्र का मतलब होता है हमारी जवाबदेही तय होनी चाहिए. 

'देश में आज दरार डालने का काम किया जा रहा है'उन्होंने कहा कि 147 सांसदों को 1 दिन में निलंबित कर दिया गया और पीछे से कानून बना दिया गया. यह कहां का लोकतंत्र है. संस्थाओं को कमजोर कर दिया गया. हम चाहते हैं देश के अंदर जम्हूरियत मजबूत रहे. लोकतंत्र की जड़ जितनी मजबूत हैं वह वैसी बनी रहें. सचिन पायलट ने कहा कि देश में आज दरार डालने का काम किया जा रहा है. भाई से भाई को लड़ाने का काम किया जा रहा है. सवाल पूछो कि, गैस का सिलेंडर क्यों महंगा बिका. जिसे चुनाव से पहले कम कर दिया गया. पेट्रोल डीजल क्यों महंगा बिक रहा है. नौजवान हमारे बेरोजगार भटक रहे हैं.

कांग्रेस मेनिफेस्टो को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना राहुल गांधी न्याय यात्रा निकालकर लोगों को जोड़ रहे हैं. बीजेपी में एकतरफा काम है. भाषण और मन की बात सुनते रहो. दूसरे की सुनने से मतलब नहीं है. सवाल पूछो तो तुम देशद्रोही हो, महंगाई कम क्यों नहीं होती तुम राष्ट्र विरोधी हो, हमने मेनिफेस्टो बनाया उसे कहते हैं यह मुस्लिम मेनिफेस्टो है.

यह लोग चर्चा करने से बचते हैं. लोग बीजेपी के नेताओं के भाषणों से ऊब चुके हैं. भाजप  अबॉट करती है 2047 की  लेकिन,सभी लोग यह देखते है की 10 सालों में बीजेपी ने क्या किया. भरतपुर जिला वह जिला है जो हवा पलटना जानता है. जिस व्यक्ति पर दांव लगाते है उसे जिताकर जयपुर भेजने वाला जिला भरतपुर है.

ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व पुलिस महानिदेशक बीजेपी में शामिल, अशोक गहलोत पर साधा निशाना