Rajasthan: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने शनिवार (27 जनवरी) को विश्वास जताया कि पार्टी राजस्थान में एक बार फिर सभी 25 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ी है. सुधांशु त्रिवेदी आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी को लेकर राजस्थान में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मीडिया और सोशल मीडिया कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.


पार्टी के बयान के अनुसार, राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी इस काल को अमृतकाल इसलिए कहते हैं कि क्योंकि उनके नेतृत्व वाली सरकार ने देश में मानसिक गुलामी से आजादी दिलाई है. आज भारत आर्थिक वृद्धि दर में आगे बढ़ रहा है, तो वहीं विश्व में भारत और प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता बढ़ रही है.  उन्होंने कहा कि तीसरी बार केंद्र में बीजेपी सरकार बनने जा रही है और राजस्थान की जनता लगातार तीसरी बार बीजेपी को लोकसभा की 25 सीटें जिताने का मन बना चुकी है. तीन बार 25 सीटें जीतने पर तीनों का योग हुआ 75 तो हम यह मान सकते हैं कि राजस्थान अमृत महोत्सव मनाने जा रहा है.


'जो विजन BJP के पास वह किसी और पार्टी के पास नहीं'
इस दौरान उन्होंने नव मतदाताओं को साधने पर भी जोर दिया. बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा कि बीजेपी के पास जो विजन है वह देश की किसी पार्टी के पास नहीं है और हमारा लक्ष्य सभी 25 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करना है. उन्होंने कहा कि मीडिया के क्षेत्र में कंटेंट सबसे महत्वपूर्ण चीज होता है. हमें प्रधानमंत्री मोदी के 10 साल के ऐतिहासिक कार्यों को लेकर जनता के बीच जाना है. वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता को जो दायित्व पार्टी की ओर से दिया जाता है, उसे पूरी लगन और मेहनत के साथ पूरा करें. उन्होंने कहा कि हमें संगठित होकर काम करना है और प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करनी है.



ये भी पढ़ें: Republic Day 2024: ‘आजादी के 100 साल बाद फिर सोने की चिड़िया बनेगा भारत’ गणतंत्र दिवस पर बोले मंत्री जोगाराम पटेल