Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान सहित पूरे देश में लोकसभा चुनाव की जोरशोर से तैयारी चल रही है. बीजेपी 400 सीटों पर जीत के दावे के साथ पीएम नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का दावा कर रही है. भारतीय जनता पार्टी चुनाव की तारीख फाइनल होने से पहले ही 195 प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी कर चुकी है. इस लिस्ट में राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों के लिए भी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.
प्रदेश के 25 लोकसभा सीटें हैं. जिनमें से 15 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का नाम फाइनल हो गया है जबकि 10 सीट पर प्रत्याशियों पर मंथन जारी है. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. जिनमें कई पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद और विधायक भी शामिल हैं.
बीजेपी बढ़ा रही है अपना कुनबाआम चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के छोटे-बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं को साथ जोड़कर भारतीय जनता पार्टी अपना कुनबा बढ़ा रही है. हालांकि विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़कर जीतने वाले विधायकों को लेकर बीजेपी आलाकमान कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है. इनमें से कई विधायक बीजेपी से निमंत्रण मिलने की राह देख रहे हैं.
इन विधायकों ने बगावत कर हासिल की जीतभीलवाड़ा विधानसभा सीट से अशोक कोठारी, सांचौर विधानसभा सीट से जीवाराम चौधरी, बाड़मेर विधानसभा सीट से प्रियंका चौधरी, बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से रविंद्र सिंह भाटी, चित्तौड़गढ़ विधानसभा सीट से चंद्रभान सिंह आक्या सहित कई निर्दलीय विधायक बीजेपी से बुलावे की राह देख रहे हैं.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी से बगावत कर कई नेताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनावी मैदान में उतरे थे. इन निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने अकेले दम पर जीत हासिल कर विधानसभा पहुंचे हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में इन निर्दलीय विधायकों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. हालांकि ये निर्दलीय विधायक किस दल में जा रहे हैं, इसको लेकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
कांग्रेस की निर्दलीय विधायकों पर नजरइनमें से कई निर्दलीय विधायकों की मतदाताओं पर मजबूत पकड़ मानी जाती है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बीजेपी के प्रत्याशियों को हराकर इन प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी और विधानसभा पहुंचे. राजस्थान की सभी लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को लेकर कांग्रेस की दिल्ली में मंथन जारी है.
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस राजस्थान में जिताऊ उम्मीदवारों को ही चुनावी रण में उतारने के फिराक में है. हालांकि पार्टी ने अभी तक लिस्ट जारी नहीं की है. कांग्रेस की नजर इन निर्दलीय विधायकों पर भी है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस राजस्थान में खाता भी नहीं खोल पाई थी. जबकि बीजेपी ने प्रदेश की सभी 25 में से 24 सीटों पर जीत दर्ज किया था, जबकि एक सीट पर उसके सहयोगी दल राष्ट्रीय जनतांत्रिक पार्टी के खाते में गई थी.