Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) और उनके कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे. भजनलाल शर्मा ने कहा कि 'मुझे आज यहां अयोध्या पहुंचकर खुशी हो रही है. मैंने पहले तंबू में दर्शन किए थे. यह सुखद है कि हम भव्य और दिव्य मंदिर में दर्शन कर रहे हैं. मैं अभिभूत हूं कि रामलला का इतना भव्य मंदिर बना है. मैं पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं. राम हमारे रोम-रोम में बसे हैं.'


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ मुख्य सचिव सुधांशु और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवानानी, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और शिक्षा मंत्री दिलावर नजर आए. वहीं अयोध्या जाने वाले बीजेपी विधायकों  में गोपाल शर्मा, बालमुकुंद आचार्य, बाबू सिंह राठौड़, दीप्ति महेश्वरी और जोगाराम पटेल हैं, जबकि दो निर्दलीय विधायक प्रियंका चौधरी और चंद्रभान सिंह आक्या भी सीएम भजनलाल शर्मा के साथ अयोध्या में रामलला के दरबार में पहुंचे हैं.





ये है सीएम का पूरा कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक सीएम भजनलाल शर्मा दशरथ कुंड के पास सुबह 9 बजे से 11.25 के बीच माहेश्वरी सेवा सदन धर्मशाला के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद सीएम एनआईसी विकास भवन में 11:30 से दोपहर 2 बजे पीएम मोदी द्वारा किए गए जा रहे नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट्स के विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यस व लोकार्पण कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे. इसके बाद दोपहर 2:25 से 3:25 बजे के बीच अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर निर्मित भव्य राम मंदिर जाएंगे. रामलला का दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री शाम 5 बजे जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.



ये भी पढ़ें: Rajasthan News: चूरू से बीजेपी सांसद राहुल कस्वां कांग्रेस में होंगे शामिल, टिकट कटने से चल रहे हैं नाराज