Jodhpur News Today: पश्चिमी राजस्थान में गर्मी ने दस्तक दे दी है. गर्मी के दिनों में यहां पर पानी की किल्लत हो जाती है, जिससे आम लोगों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी जोधपुर में पानी की किल्लत भी बढ़ने लगेगी. इसकी बड़ी वजह यह है कि पिछले कई सालों की तरह इस साल भी इंदिरा गांधी लिफ्ट कैनाल में आने वाले 21 मार्च से प्रस्तावित से 60 दिवसीय नहरबंदी होने जा रही है. नहरबंदी को देखते हुए जलदाय विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.


जोधपुर के जलाशयों में जल भंडारण, फिल्टर प्लांट, पंप हाउस, पाइपलाइन के अति आवश्यक रखरखाव और सफाई के लिए बुधवार (13 मार्च) को जोधपुर शहर के समस्त फिल्टर हाउस क्षेत्रों में जल आपूर्ति बंद करने का निर्णय लिया गया है. 


13 मार्च को पानी की आपूर्ति रहेगी बंद
जोधपुर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर वृत जगदीश चंद्र व्यास ने बताया कि जोधपुर के जलाशयों में जल भंडारण, फिल्टर प्लांट, पंप हाउस, पाइपलाइन के जरुरी रखरखाव, साफ सफाई के लिए बुधवार (13 मार्च) को जोधपुर शहर के सभी फिल्टर हाउस में पानी की आपूर्ति को बंद रखने का फैसला लिया गया है.


कहां कब होगी पानी की आपूर्ति?
शहर में पानी की आपूर्ति को लेकर जगदीश चंद्र व्यास ने बताया कि जोधपुर शहर के कायलाना,सुरपुरा और चौपासनी फिल्टर हाउस से संबंधित सभी क्षेत्रों में 13 मार्च को होने वाली जल आपूर्ति 14 मार्च को की जाएगी. इसी तरह 14 मार्च को होने वाली जल आपूर्ति 15 मार्च को की जाएगी.


जोधपुर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर वृत जगदीश चंद्र व्यास ने बताया कि इसी तरह झालामंड और तख्तसागर फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्र जैसे सरस्वती नगर, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के अलग अलग सेक्टरों, पाल बाईपास, शिल्पग्राम के आसपास के क्षेत्र में 13 मार्च को सुबह 10 बजे तक की जाने वाली जल आपूर्ति  सामान्य रूप से जारी रहेगी.


इस दौरान इन क्षेत्रों में भी 14 मार्च को की जाने वाली जल आपूर्ति 15 मार्च को की जाएगी, जबकि 15 मार्च को की जाने वाली जल आपूर्ति 16 मार्च को की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: बांसवाड़ा सीट से महेंद्रजीत मालवीय को BAP के राजकुमार रोत देंगे टक्कर, विधानसभा में हुई थी रिकॉर्ड मतों से जीत