Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Phase 2: राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर होने वाले दूसरे चरण का चुनावी शोर आज (24 अप्रैल) थम जायेगा. शाम 6 बजे के बाद से प्रत्याशी केवल डोर टू डोर कैंपेन कर सकेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने अगले 48 घंटों के लिए दिशा निर्देश जारी किये हैं. निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार कई प्रकार की पाबंदियां रहेंगी. अंतिम 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार गतिविधियां आज शाम 6 बजे से थम जाएंगी. 


48 घंटों के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी


 चुनाव से संबंधित जनसभा या जुलूस आयोजित करना, मौजूद होना, संबोधित करना बैन रहेगा.
चुनाव से सम्बंधित मामले का सिनेमा, चलचित्र, टेलीविजन या अन्य माध्यमों से प्रदर्शन करने पर रोक. 
मतदान क्षेत्र में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध के साथ सूखा दिवस घोषित रहेगा. 
 स्टार प्रचारक मतदान क्षेत्र में चुनाव प्रचार समाप्त होने के पश्चात नहीं ठहर सकता.
राज्य से सुरक्षा कवच प्राप्त राजनैतिक व्यक्ति मत का उपयोग करने के बाद क्षेत्र में आवाजाही नहीं करेगा.
प्रिंट मीडिया पर राजनैतिक विज्ञापनों का प्रकाशन अधिप्रमाणन के बाद किया जा सकेगा.


जिला निर्वाचन अधिकारी की अपील


जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने कोटा वासियों से अपील की है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में सभी मतदाता परिवार सहित 26 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाएं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, औद्योगिक संस्थानों से भी अपील की है कि आधे दिन का अवकाश रखते हुए दोपहर 1 बजे तक खुद, परिवार और अपने कार्मिकों सहित राष्ट्रहित में मतदान करें. 


कैलाश चौधरी ने बाड़मेर में पाकिस्तान का किया जिक्र तो रविंद्र भाटी बोले, 'हार की बौखलाहट है'