Kota Murder Case: कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की नृशंस हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इस हत्या की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग मोर्चरी पर जमा हो गए. मृतक के परिजनों ने शव को उठाने से मना कर दिया. मौके पर समाज के लोगों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने, पीड़ित परिजनों को 50 लाख का मुआवजा और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की डिमांड करने लगे. उन्होंने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक शव को नहीं उठाएंगे.


परिजनों ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर ये हत्या की गई है. मृतक युवक को पहले घर से बुलाया और उसके बाद चाकू से हमला कर गर्दन काट दी. घटना देर रात की है, सूचना मिलते ही पुलिस के आलाअधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. बाद में एफएसएल टीम और एमओबी टीम को मौके पर बुलाया गया. दोनों टीमों ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं. इसके बाद शव को एमबीएस अस्पताल के मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया. इस घटना से नाराज परिजन और वाल्मीकि समाज के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.


गर्दन रेतकर नाले में डाला शव
समाज के पंकज घेंघट ने बताया कि उद्योग नगर थाना इलाके के कंसुआ हरिजन बस्ती में रहने वाले राहुल हरिजन की कुछ लोगों ने हत्या कर दी है. मृतक राहुल की उसके घर से कुछ दूरी पर रहने वाले सुनील बाबू पांचाल से विवाद चल रहा था. मृतक राहुल के परिजनों ने सुनील बाबू और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पूर्व में भी इनके सा मारपीट हुई थी, जिसका मामला भी दर्ज है. कंसुआ इलाके में ही सुनील बाबू और अन्य ने राहुल पर चाकू से हमला कर दिया. उसकी गर्दन को बुरी तरह से काट दिया, जिसकी वजह से मौके पर ही राहुल हरिजन की मौत हो गई. 


हंगामे को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
मृतक शव नाले के पास पड़ा मिला. इस पूरी घटना के बाद परिजन और समाज के लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने अस्पताल और मोर्चरी में हंगामा कर दिया. मामले को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी और बड़ी संख्या में जाप्ता लगाया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक से लेकर कई थानों का जाप्ता मौके पर मौजूद है. घटनाक्रम के बाद हंगामा बढ़ने के आसार को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. मामले में लाडपुरा तहसीलदार भारत यादव को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. वे भी एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचे हैं. 


ये भी पढ़ें: 


Rajasthan Crime News: ट्यूशन जा रही 8 साल की बच्ची से बुजुर्ग ने की छेड़खानी, चिल्लाने पर मोहल्ले के लोगों ने दबोचा