Kota Crime News Today: कोटा में बीते दिनों कुछ बदमाशों ने एक घर में घुसकर मां बेटे पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया था. इस हमले के बाद इलाज के लिए पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.


जहां इलाज के दौरान बेटे की बीते दिनों मौत हो गई थी, जबकि मदर्स डे से ठीक एक दिन पर शनिवार (11 मई) को मां की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. रोंगटे खड़े कर देने वाली ये घटना कोटा के कोटा शहर के लाडपुरा थाना कोतवाली का है.


मां बेटे पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला
जहां बीते 8 मई 2024 को बदमाशों ने एक घर में घुसकर परिवार के दो लोगों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में मां बेटे घायल हो गए, इलाज के दौरान पहले बेटे की और फिर कल शनिवार को मां की अस्पताल में मौत हो गई. 


इस मामले में मृतक महिला के पति ने पुलिस में नामजद तहरीर दर्ज कराई थी. इस हादसे के बाद पीड़ित परिवार सदमें में है. मृतकम महिला के पति का एक साथ बेटे और पत्नी को खोने से रो रो कर बुरा हाल है. पीड़ित पति का कहना है कि बदमाशों ने उसके परिवार को उजाड़ दिया.


पुलिस ने क्या कहा?
कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि 8 मई 2024 को परिवादी गोपाल सिंह ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. गोपाल सिंह ने पुलिस को बताया था कि सावन उर्फ बादल उर्फ अनिल और सचिन उर्फ गुल्लू के साथ 5 से 6 अन्य लोगों ने मिलकर मेरे बेटे पर हमला कर दिया था. 


बीच बचाव करने आई मां पर हमला
इस हमले में लाडपुरा निवासी रवि उर्फ सूरज सिंह पुत्र गोपाल सिंह पर संबंधित बदमाशों ने घर में घुस कर सरिया और लोहे के पाइप से हमला कर दिया और फिर चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी. 


इस दौरान सूरज सिंह के माता पिता के जरिए बीच बचाव करने बदमाशों ने उन पर लोहे के पाइप और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. बदमाशों के इस जानलेवा हमले में सूरज की मां किरण को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
 
तीन आरोपी गिरफ्तार
डबल मर्डर की घटना की गंभीरता को देखते हुए शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के निर्देश पर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा किए गए. प्रकरण के शीघ्र खुलासे और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए करीब 50 पुलिसकर्मियों की टीमों का गठन किया गया. 


आरोपियों तक पहुंचने के लिए तकनीकी और आम सूचना संकलन के लिए साइबर सेल कोटा और एजीटीएफ कोटा टीम को अलग-अलग लक्ष्य दिया गया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद वांछित आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रही. पुलिस ने इस मामले में मुख्य अभियुक्त सचिन उर्फ गुल्लू, साहिल उर्फ दीपक, और करण नरवाल को गिरफ्तार कर  लिया है और उनसे आगे की पूछताछ जारी है.


ये भी पढ़ें: देश-विदेश से एलुमनाई मीट में शामिल होने कोटा पहुंचे डॉक्टर, नए स्टूडेंट्स को दिया सफलता मंत्र