Kota Murder Case: राजस्थान के कोटा से रिश्तों को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपने पिता के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी. इतना ही नहीं कुल्हाड़ी मारने के बाद आरीप मौके पर ही सुबह से शाम तक बैठा रहा. 


इसका घटना की जानकारी पड़ोसियों को शाम तक हुई, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना मृतक के पत्नी को दी और फिर पुलिस को सूचित किया. इस घटना का खुलासा करते हुए प्रशिक्षु आईपीएस पंकज यादव ने बताया कि कोटा शहर के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के भदाना में एक हत्या का मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. 


नशे का आदी है हत्या आरोपी 
शिक्षु आईपीएस पंकज यादव ने बताया कि इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि 60 वर्षीय बुजुर्ग दयाराम लंबे समय से बीमार चल रहे थे, उन्हें टीबी सहित अन्य बीमारियां थीं. उनका छोटा बेटा महावीर मेघवाल नशे का आदी है जबकी बड़ा बेटा राधेश्याम झालावाड़ जेल में बंद है. 


सुबह से शाम तक शव के पास बैठ रहा आरोपी
पुलिस के मुताबिक, रविवार (21 अप्रैल) को बुजुर्ग पिता ने अपने बेटे महावीर से कुछ कह दिया था, जिसके बाद गुस्से में आकर बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता की हत्या कर दी. पिता पर हमला करने के बाद आरोपी युवक घर पर ही बैठा रहा. आरोपी ने पिता के सिर से खून बहने पर कपड़े से सिर पर बांध दिया, जिससे खून बहना रुक जाए.


मृतक दयाराम की पत्नी राम जानकी मजदूरी और पूड़ी बेलने का काम करती है. वह सुबह ही घर से काम पर निकल गई थी, उसके बाद बेटे ने पिता के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उनकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह शाम तक घर पर ही बैठा रहा. किसी ने घर में खून देखा तो राम जानकी को सूचना दी.


मां के पूछने पर कबूल किया जुर्म
मृतक की पत्नी घर पर पहुंची तो देखा कि आरोपी महावीर वहीं बैठा हुआ था. आरोपी ने पूछने पर बताया कि परेशान कर रहे थे तो कुल्हाड़ी से सिर पर मार दिया. फिलहाल, पुलिस ने राम जानकी की रिपोर्ट पर आरोपी महावीर को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि महावीर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. 


ये भी पढ़ें: चुनाव में BJP को ताकत देने राजस्थान आएंगी कंगना रनौत, जोधपुर-जौसलमेर समेत 4 जिलों में रोड शो