Kota ABVP Students Protest: पश्चिम बंगाल के उत्तर चौबीस परगना जिले के संदेशखाली की घटना को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटा के कार्यकर्ताओं की तरफ से शहीद चौक पर बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही इस घटना के मुख्य आरोपी शेख शाहजंहा का पुतला दहन किया गया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.


इस दौरान एबीवीपी की छात्राओं ने जमकर ममता सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और तख्तियों के माध्यम से आक्रोश व्यक्त किया. पोस्टर्स में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सरकार के खिलाफ स्लोगन लिखे. इसके साथ ही अन्य नारों के माध्यम से भी युतियों ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कोटा में स्वर मुखर किए.


ममता सरकार के खिलाप छात्रों का उग्र प्रदर्शन 


प्रांत मंत्री हर्षित ननोमा ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं की तरफ से जबरन नाबालिग कन्याओं और महिलाओं को चिन्हित कर उनका भयपूर्वक अपहरण कर राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यालय में लाकर अत्याचार, दुराचार करने के कई जघन्य मामले सामने आये हैं. पीड़िताओं में अधिकांश महिलाएं अत्यंत पिछड़े और अनुसूचित वर्ग की हैं.


हर्षित ननोमा ने कहा कि अपने ऊपर हो रहे अत्याचार की अति से तंग आकर कई परिवार संदेशखाली से पलायन करने को मजबूर हैं. महानगर मंत्री पुलकित गहलोत ने बताया की आज 5 मार्च को बड़ी संख्या में विद्यार्थिओं ने उग्र प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम 6 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा है. यदि मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो युवा कोटा की सड़कों पर आएगा.


ममता सरकार पर लगाए गंभीर आरोप 


महानगर सहमत्री दीप्ति मेवाड़ा ने कहा कि पश्चिम बंगाल राज्य की महिला मुख्यमंत्री के संरक्षण से वर्षों के शारीरिक और मानसिक शोषण से तंग आकर संदेशखाली की हजारों महिलाएं आज राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलनरत हैं. चूंकि मुख्यमंत्री के संरक्षण में राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं की तरफ से संदेशखाली की महिलाओं का शोषण हो रहा है और राज्य की पुलिस उचित कानूनी कार्रवाई करने में विफल रही है.


ये भी पढ़ें: Krishi ATM: काजरी ने खेतिहार किसानों के लिए इजाद की खास तकनीक, 'कृषि एटीएम' दिया नाम, जानें फायदे