Kota Child Dies in Car: कोटा के खतौली थाना क्षेत्र में शादी का जश्न मातम बदल गया. रिश्तेदार के यहां शादी के लग्न के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची एक तीन साल की बच्ची की कार में दम घुटने से मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों में गम की लहर दौड़ गई.


इस तरह की घटना का यह पहला मामला नहीं है, हालिया दिनों में कई शादी समारोह लापरवाही से बच्चों की जान जा चुकी है.  जिससे शादी समारोह के जश्न में मातम पसर जाता है. इससे पहले कोटा में करंट लगने से शादी से चंद घंटे पहले दूल्हे की मौत हो गई थी.


रिश्तेदार की शादी में पहुंचा परिवार
इसी तरह की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है. जिले के खतौली थाना क्षेत्र के जोरावरपुर गांव में लग्न के कार्यक्रम में एक फैमिली पहुंची थी. इसी दौरान तीन साल की बच्ची कार के अंदर चली गई. बच्ची के पैरेंट्स शादी इस कदर मशगूल हो गए कि उन्हें बच्ची के कार में बंद होने का पता ही नहीं चला. 


जब तक मासूम के बच्ची के माता पिता इसकी सुध लेते, तब तक काफी देर हो चुकी थी. बच्ची की कार के अंदर दम घुटने से मौत हो गई. इस घटना के बाद शादी की खुशी में गमों का पहाड़ टूट पड़ा. परिजनों और माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल है. 


खेलते-खेलते कार में लॉक हो गई बच्ची
इस संबंधम में खतौली थाने के हेड कांस्टेबल केथुदा चौकी प्रभारी भरत गुर्जर ने बताया कि कोटा निवासी प्रदीप नागर अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ जोरावरपुरा गांव में अपने फूफा ससुर के यहा लग्न के कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस मौके पर सभी लोग कार से उतर गए और बच्चे खेलने लग गए. 


इस दौरान खेलते खेलते तीन साल की बच्ची गर्वी कार के अंदर चली गई और कार का दरवाजा लॉक हो गया. ये किसी को पता नहीं चला. जब बेटी के बारे में पिता ने पूछा तो मां ने सोचा पिता के पास थी. एक दूसरे के पास बेटी की होने की सोच कर वह हैरान रह गए. 


परेशान होकर माता पिता के साथ परिजनों ने मासूम की तलाश शुरू कर दी. काफी तलाश के बाद बच्ची कार में बेहोशी की हालत में मिली. आनन फानन में बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचें, तब मासूम गर्वी की मौत हो चुकी थी. 


माता पिता का रो-रो कर बुरा हाल 
गर्वी दोपहर में पहुंची थी और शाम तक माता पिता यही सोचते रहे कि वह खेल रही है. मां सोच रही थी पिता के पास है और पिता सोच रहा था गर्वी मां के पास है. जब जाने का समय हुआ तब पता चला की वह तो दोनों के पास ही नहीं है. 


जिसके बाद उसे ढूंढा तो पता चला वह कार में है. इस घटना के बाद बच्ची के माता पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. घटना के बाद शादी के जश्न में मातम फैल गया. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan: बाड़मेर में नाबालिग पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, एक साल बाद हुआ खुलासा