Rajasthan Barmer Murder Case: राजस्थान के बाड़मेर में हत्या के एक हैरान करने वाले मामले खुलासा हुआ है. जहां एक बेवफा पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की कुल्हाड़ी से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या कर मृतक के शव को पानी के टंकी में छुपा दिया. इस मामले का खुलासा एक साल बाद हुआ. पुलिस ने हत्यारोपी नाबालिग पत्नी को संरक्षण में ले लिया है. इसके अलावा उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया है. बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र में 3 मई 2023 को हुई थी.


वारादात का खुलासा करते हुए बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि पति-पत्नी में किसी बात पर अनबन हो गई थी. इसके बाद पत्नी ने अपने प्रमी को घर पर बुलाया और कुल्हाड़ी हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी. प्रेमी ने हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने साथ ले गया. इस दौरान आरोपी प्रेमी ने जूते भी मृतक खरताराम के पहने हुए थे.


हत्यारोपी पत्नी है नाबालिग
आरोपी ने मृतक के शव को मौके वारदात से 4 किलोमीटर दूर अपने घर के पास सूखे टैंक में कट्टे में पैक करके फेंक दिया और जूते भी उसी में डाल दिए. पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि आरोपी प्रेमी दिनेश पुरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक की पत्नी नाबालिग है, इसलिए उसे पुलिस संरक्षण में लिया गया है.


पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा के मुताबिक, मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी से पूछताछ जारी है. परिजनों की रिपोर्ट पर लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के निर्देश दिए गए हैं. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


आरोपी का स्कूल से ही था प्रेम संबंध
बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी और उसका आरोपी प्रेमी दिनेश पुरी दोनों बचपन में एक ही स्कूल में पढ़ते थे. पढ़ाई के दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया. हालांकि किशोरी की शादी खरताराम के साथ हो गई थी. जिसे वह शुरू से ही पसंद नहीं करती थी. इस बात को लेकर पति पत्नी के बीच हमेशा लड़ाई झगड़ा होता रहता था.


जिसकी वजह से खरताराम के परिवार ने बंटवारा कर दिया था. इसके बाद खरताराम और उसकी पत्नी अलग घर में रहने लगे, लेकिन दोनों में झगड़ा जारी रहा. पत्नी और दिनेश पुरी ने खरताराम को अपने नाजायज रिश्ते की प्रेम कहानी से हटाने के लिए खूनी साजिश रची. 


कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या
खरताराम की पत्नी और उसके प्रेमी ने उसकी हत्या का प्लान बनाया. आरोपी प्रेमी और युवती ने खरताराम पर कुल्हाड़ी से वार कर उसको मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद शव को घर से दूर पानी के खाली टैंक में कट्टे में पैक करके फेंक दिया.


बाड़मेर पुलिस अधीक्षक मीणा ने बताया कि 4 मई 2023 की रात को मृतक खरताराम और उसकी पत्नी के बीच कहासुनी हो गई. पति खरताराम ने अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर विवाद हुआ होगा. उन्होंने बताया कि इसके बाद पत्नी ने अपने प्रेमी दिनेश पुरी को रात को बुलाया और पूरी प्लानिंग के तहत दिनेश पुरी ने अपनी मोटरसाइकिल को सड़क पर छोड़कर नंगे पांव खरताराम के घर पहुंचा.


दोस्त के साथ मिलकर शव को लगाया ठिकाने
पुलिस ने बताया कि मौके पर पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर कुल्हाड़ी से गहरी नींद में सो रहे खरताराम पर वार कर हत्या करी दी. उसके बाद खरताराम के शोव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी ने रैगजीन के कट्टे में रस्सी से पैकर कर दिया. आरोपी दिनेश पुरी मृतक खरताराम के जूते पहनकर उसके शव को बाइक पर ले गया.


पुलिस के मुताबिक, मृतक के शव को ठिकाने लगाने में उसके एक साथी ने भी मदद की थी. शातिर प्रेमी दिनेश पुरी ने खरताराम के जूते इसलिए पहने की घरवालों को लगे जूते पहनकर कहीं चला गया है. पुलिस आरोपी दिनेश पुरी के साथी की तलाश कर रही है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Schools Fee Hike: राजस्थान में 3 साल तक नहीं बढ़ेगी बच्चों की फीस, जानें- प्राइवेट स्कूलों की नई गाइडलाइन?