Sidharth Kiara Wedding Live Update: राजस्थान के जैसलमेर में आज कियारा आडवानी और सिद्धार्थ मलहोत्रा शादी के बंधन में बंधेंगे. वे होटल सूर्यगढ़ पैलेस (Hotel Suryagarh Palace) में सात फेरे लेंगे. होटल सूर्यगढ़ पैलेस बॉलीवुड के खूबसूरत सितारों की जोड़ी की शादी का गवाह बनने जा रहा हैं. शादी को लेकर यहां सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. होटल को दुल्हन की तरह सजाया गया है. यहां 3 लेयर सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है. होटल के अंदर मोबइल फोन ले जाने पर रोक है. मीडिया की एंट्री पर भी बैन है. होटल को अंदर से काले पर्दों से ढंका गया है.


इस शाही शादी की किसी भी तरह की इंफॉर्मेशन बाहर ना जाये इसलिए होटल के अन्दर मोबाइल व कैमरे पर प्रतिबंध लगाया गया हैं. होटल में किसी भी तरह से परिंदा भी पर न मार पाए इसलिए सिक्योरिटी का जाल बिछाया गया है. 65 एकड़ में फैले इस होटल के मेन गेट से लगाकर चारों तरफ सिक्योरिटी गार्ड की फौज तैनात की गई है. इस हाई प्रोफाइल शादी को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है.


कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी होने में कुछ ही वक्त बाकी हैं. परिवार के लोगों व दोस्तों द्वारा शादी की रस्मों रिवाज निभाने का दौर होटल सूर्यगढ़ पैलेस में निभाया जा रहा है. इस साल शादी के लिए होटल सूर्यगढ़ पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया है. संगीत की रात के लिए खास तौर से लाइटिंग और साउंड सिस्टम का इंतजाम किया गया है, क्योंकि 1 दिन पहले साउंड सिस्टम खराब हो जाने से शादी में आए मेहमानों की खुशी में खलल पड़ गया था.


शाहिद कपूर करेंगे पत्नी संग डांस
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की संगीत की रात की धूम मचाने के लिए स्टार कपल के परिवार के लोग और दोस्तों में जबरदस्त एक्साइटमेंट नजर आ रहा है. शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा के साथ डांस परफॉर्म करके कियारा और सिद्धार्थ को शादी का गिफ्ट देंगे. करण जौहर आज भी संगीत की रात में परफॉर्मेंस देंगे. कियारा आडवाणी के भाई अपनी बहन कियारा व जीजा सिद्धार्थ के लिए गाना गाएंगे. 


होटल सूर्यगढ़ पैलेस के सबसे बड़े कोर्ट यार्ड संगीत, हल्दी और मेंहदी के लिए बेस्ट प्लेस हैं. जहां चारों तरफ पीले पत्थरों से बनी नक्काशीदार जालियों के साथ ऊंची बिल्डिंग में लंबे पर्दे लगाकर खूबसूरत बनाया गया है. सूर्यगढ़ पैलेस के मुख्यद्वार के भीतर की तरफ काले रंगे के पर्दे के ढंक दिया गया है, ताकि संगीत के मंच की ओर कियारा और सिद्धार्थ के वहां से पासिंग के विजुअल्स/झलक किसी को दिख ना जाएं. 


सिद्धार्थ और कियारा के संगीत के कार्यक्रम के स्थल पर हरि और सुखमणि का बैंड परफॉर्म कर रहा है और अपने सूफी, फोक, पंजाबी और फ्यूजन गायिकी से वहां मौजूद तमाम मेहमानों का मनोरंजन कर रहे हैं. इन दोनों ने‌ कटरीना और विक्की की शादी में भी परफॉर्म किया था.


Udaipur: गैंगवॉर या आपसी रंजिश? उदयपुर में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या, सिर में मारी गई गोली