Karwa Chauth 2023 Moon Time in Jaipur: करवा चौथ का व्रत जयपुर में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. इस बार चांद उदय के समय को लेकर बड़ी अपडेट है. सुबह से महिलाएं कथा सुनकर, 16 श्रृंगार कर बडे-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेगी. कथा सुनने के साथ ही भगवान गणेश, चौथ माता और फिर चंद्र देव की पूजा करेगी. इसके साथ ही उदयापन में सुहाग का सामान देने के साथ ही, 13 महिलाओं को भोजन करवाया जाएगा. पति ने पत्नी के लिए तोहफों में मोबाइल, ज्वैलरी के साथ ही एक निश्चित बचत राशि देते हैं. इसे लेकर यहां पर उत्साह का माहौल बन जाता है.


योग संयोग विशेष


सूर्य ,मंगल और बुध एक साथ विराजमान रहने से बुधादित्य योग बनेगा. शिवयोग, सर्वार्थ सिद्धि और अमृत योग भी रहेगा. करवा चौथ पर रोहिणी नक्षत्र में चंद्रमा की पूजा करना शुभ संयोग है. सेहत के नजरिए से भी व्रत खास है. शरद ऋतु के दौरान शरीर में पित्त बढ़ता है. महिलाएं बिना पानी रहने के साथ रात में मिट्टी के बर्तन से पानी पीकर व्रत खोलती है. ऐसा करने से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है. चंद्रमा उच्च राशि वृषभ में रहने से पर्व की महत्ता को खास बनाने के साथ ही फलदायी है. जयपुर में मौसम साफ रहेगा.


व्रत में इस्तेमाल होने वाला करवा मिट्टी या चीनी से बना होता है. आयुर्वेद में मिट्टी के बर्तन के पानी को सेहत के लिए फायदेमंद बताया है. दिनभर निर्जल रहने के बाद मिट्टी के बर्तन के पानी से पेट में ठंडक रहती है. धार्मिक नजरिए से देखा जाए तो करवा पंचतत्वों से बना होता है. भविष्य पुराण की कथा के मुताबिक चंद्रमा को गणेश जी ने श्राप दिया था. इससे चतुर्थी पर चंद्रमा को देखने से दोष लगता है. इससे बचने के लिए चांद को सीधे नहीं देखते और छलनी का इस्तेमाल किया जाता है. इसकी शुरुआत सावित्री के पतिव्रता धर्म से हुई।


ये है पूरा समय 


चतुर्थी तिथि मंगलवार रात 9. 31 बजे से शुरू होकर बुधवार रात 9.20 बजे तक, उदियात तिथि के अनुसार बुधवार को रहेगा व्रत, रात 08:28 बजे होगा चंद्रोदय, पूजा मुहूर्त सायं 05 बजकर 36 मिनट से 06 बजकर 54 मिनट तक रहेगा. अविवाहित स्त्रियां भी श्रेष्ठ जीवनसाथी पाने के लिए, सुहागिनें सुहाग की दीर्घायु के लिए निर्जल रहकर पूजा करेगी. पर्व में सरगी की थाली में खाने के अलावा 16 श्रृंगार की सामाग्री, ड्रायफ्रूट्स, फल, मिष्ठान आदि होते हैं। सरगी सास अपनी बहू को देती है. सास न हों तो जेठानी या बहन भी सरगी दे सकती हैं.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Congress Candidates List: क्या शांति धारीवाल से नाराज है आलाकमान? अब तक टिकट नहीं मिलने से उठे सवाल