Karauli Curfew Date Extended: राजस्थान के हिंसा प्रभावित करौली में आगामी 10 अप्रैल तक कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. एहतियात के तौर पर गुरुवार, 7 अप्रैल को यह कदम उठाया गया. हालांकि, शुक्रवार से कर्फ्यू में तीन घंटे की ढील दी जाएगी.


नव संवत्सर (हिंदू नव वर्ष) पर एक बाइक रैली में पथराव के मद्देनजर 2 अप्रैल को आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं, जिसके बाद कर्फ्यू लगा दिया गया. मुस्लिम बहुल इलाके से गुजरने वाली बाइक रैली को विश्व हिंदू परिषद (विहिप), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बजरंग दल समेत दक्षिणपंथी संगठनों ने निकाला.


जानकारी के मुताबिक, इस हिंसा में करीब 35 लोग घायल हो गए थे. कांग्रेस ने कहा है कि हिंसा लोगों का ध्रुवीकरण करने की कोशिश है. इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हिंसा को "एक सुनियोजित साजिश" कहा है.


बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने किया ये बड़ा दावा


बीजेपी के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह को अपनी रिपोर्ट सौंपी. बीजेपी विधायक और विपक्ष के उपनेता राजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि पुलिस ने रैली की वीडियोग्राफी की थी, लेकिन मुख्य आरोपी अमीमुद्दीन और मतलूब खान के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, जबकि वे हिंसा के बाद शांति समिति की बैठक का हिस्सा थे. राठौर ने कहा कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) जैसे संगठनों से जुड़े लोग घटना में शामिल हैं.


Rajasthan News: दौसा में मिड डे मील का खाना एक बार फिर बना खतरनाक, 22 स्कूली बच्चे हुए बीमार


परीक्षार्थियों के लिए प्रशासन ने की व्यवस्था


इस बीच राजस्थान में दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं चल रही हैं. इसको लेकर अधिकारियों ने कहा कि कर्फ्यू के बीच, जिला प्रशासन ने कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए अपने प्रवेश पत्र दिखाकर उनकी परीक्षा में बैठने की व्यवस्था की है.


Rajasthan News: अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ और आक्रामक होगी BJP, राजस्थान के सांसदों ने Delhi में बैठक कर बनाई ये रणनीति